जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) विवेकानन्द जयंती के पावन अवसर पर शिवोऽहम् योग केन्द्र तितरडी पर हेल्थ वेल्थ एंड हेप्पीनेस हेतु एक वेलनेस वर्कशॉप का आयोजन हुआ | इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार सनाढ्य मुख्य अतिथि रहे |
वर्कशॉप में कई लोगों ने भाग लिया | इस अवसर पर नि: शुल्क चिकित्सा जांच की गई व योग व आयुर्वेद के निष्णात चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया गया | विशेष रूप से कमरदर्द, साइटिका, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, सपोन्डलाइटिस, गठिया, आमवात, स॑धिवात आदि जटिल रोगों हेतु चिकित्सा परामर्श दिया गया।
शिवोहम योग केन्द्र के निदेशक योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत ने बताया कि केन्द्र पर वर्ष भर योग व ध्यान के कार्यक्रम होते रहे हैं | इस वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हमने यह संकल्प लिया है कि इस वर्ष स्वास्थ्य व चिकित्सा संबंधी नि:शुल्क शिविरों का आयोजन किया जाएगा |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.