इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखने से शादी के सालों बाद भी रिश्ते में बना रहता है प्यार और भरोसा

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

(संस्कार न्यूज़ ) शादी हर इंसान की जिंदगी में एक ठहराव का समय होता है। शादी के बाद एक नए सफर की शुरुआत होती है। एक नए परिवार और नया माहौल होता है, लेकिन इस रिश्ते को आपसी समझ और प्यार से बहुत खूबसूरत बनाया जा सकता है। कुछ बदलाव खुद में करने होते हैं, तो थोड़ा पार्टनर को भी बदलना पड़ता है और इसी तरह से रिश्तों में प्यार और मजबूती बनी रहती है। कुछ छोटी मगर बड़ी ही काम की बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखने से शादी के सालों बाद भी रिश्ते में ताजगी, प्यार और मजबूती बनी रहती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें...

                                                 प्रतीकात्मक तस्वीर- फोटो : Pixabay


जब नई-नई शादी होती है तो पार्टनर एक दूसरे की बहुत केयर करते हैं, साथ में घूमना-फिरना, लॉन्ग ड्राइव पर जाना एक दूसरे के लिए वक्त निकालना, लेकिन वक्त के साथ जिम्मेदारियां या काम के प्रेशर की वजह से ये सारी चीजें कम होने लगती है, जिसकी वजह से रिश्तें में दूरियां आने लगती है। इसलिए शादी के शुरुआती समय से ही ध्यान रखें कि चाहें शादी को कितना ही टाइम हो जाए लेकिन एक दूसरे के टाइम जरुर निकालें। कुछ समय फैमिली के बीच में बैठकर घर के जरुरी मुद्दो पर बात करें। अपने काम में पार्टनर की सलाह लें। कुछ समय निकाल कर पार्टनर के साथ शाम को लॉन्ग ड्राइव या लॉन्ग वॉक के लिए जाएं। दिनभर की बातें एक दूसरे के साथ शेयर करें। इससे रिश्ते में प्यार और भरोसा बना रहता है।

शादी बाद सिर्फ दो लोग ही आपस में नहीं जुड़ते हैं बल्कि दो परिवार अलग-अलग परंपराएं और मूल्यों का मिलन होता है। इसलिए हमेशा एक-दूसरे के परिवार को सम्मान दें। उनकी परंपराओं को समझे, और एक दूसरें के दोस्तों को जानें। अपने पार्टनर को उसके रिचुअल्स और मान्यताओं को निभाने दें। आप भी उसमें हिस्सा लें जिससे आपके पार्टनर को अच्छा लगे।

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने पार्टनर का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन अपने प्यार और केयर को दिखाते नहीं हैं। रिश्तें में प्यार को जताना भी जरुरी होता है। जिससे आपके पार्टनर को स्पेशल महसूस हो। आप अपने प्यार को पार्टनर को छोटी-छोटी बातों से ये अहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए स्पेशल है, जैसे कुछ समय बैठ कर हंसी-मजाक करना, अचानक प्यार से गले लगाना, पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करना, कोई खास मौका न होने पर भी छोटा सा गिफ्ट लेकर आना, पार्टनर की तारीफ करना ये सभी बातें आपके पार्टनर को खुशी देंगी।  लंबे समय तक आपके रिश्तें में नयापन बना रहेगा।

कभी-कभी गुस्से में पार्टनर एक-दूसरे को बहुत कुछ बुरा-भला कह देते हैं। जिससे एक दूसरे की भावनाओं को ठेस लगती है यही समय सबसे ज्यादा नाजुक होता है। इसलिए अपने पार्टनर से गुस्से में बात न करें। अगर आपने गुस्से में कुछ गलत कह भी दिया है तो गलती को मानते हुए एक दूसरे को सॉरी बोलें और शांति के साथ बात करके किसी भी बात का हल निकालें।


कोई भी रिश्ता हो उसमें पर्सनल स्पेस का होना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि हर इसांन की अपनी एक अलग लाइफ भी होती है। हर पार्टनर एक दूसरे की केयर करता है, और अपने पार्टनर पर अधिकार दिखाना चाहता है, लेकिन कभी-कभी ये केयर ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे आपका पार्टनर अपने दोस्तों के सामने असहज महसूस कर सकता है। इसलिए एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस नें ज्यादा दखल न दें।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.




Post a Comment

0 Comments