जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सीकर (संस्कार सृजन) सीकर जिले के दादिया ग्राम में श्री प्रेम कंवर पितराणी महाराज के मंदिर प्रांगण में सालाना वार्षिकोत्सव मेले पर विशाल भजन संध्या, भण्डारा एवं सामुहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। मंदिर पुजारी महाराज छत्रसिंह शेखावत ने बताया कि दो दिवसीय मेले में सामुहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, दो दिन तक लगातार विशाल भण्डारा, विशाल भजन संध्या, यज्ञ हवन सन्त महात्माओं के प्रवचन का आयोजन किया जाता है | मेले में प्रकाश दास महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुति से सभी श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर दरबार में नृत्य कर आनन्द लिया |
रशिक शरण दास महाराज, बालाजी महाराज नीम का थाना, हीरापुरी महाराज के शिष्य, प्रकाश दास महाराज, सेवक दास महाराज, रामशरण पुरी महाराज एवं आगन्तुक सभी सन्त महात्माओं ने प्रवचन एवं आशीर्वाद दिया, सभी सन्तों का स्थानीय आयोजकों श्री प्रेम मित्र मण्डल द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में रामदेव जाट, जोधराज गढ़वाल, मुरलीधर, गणपत लाल, मुकेश, कमलेश, हुलाश महला, मक्खन, शिवराज सिंह शेखावत, विजय सिंह शेखावत, निरंजन जाट, श्रीराम भक्त मण्डल के गिरधारी लाल जांगिड, रामजीलाल शर्मा, भंवर सिंह नाथावत, रामसहाय कुमावत, रोहित विशाल, दिनेश, सोनू, योगेन्द्र शर्मा, अभिषेक शर्मा, नन्दकिशोर सोनी, जितेंद्र शर्मा, श्याम सोनी, निरंजन, पूरण शर्मा, प्रेम चन्द शर्मा, राकेश, सुभाष जाट, पंकज, रमेश गुप्ता, श्योपल निठारवाल, पीथाराम कुमावत, पप्पू अजमेरा,मदनलाल, अमित, महेश, राजेन्द्र, राकेश, सन्तोष, महिलाएँ ,बच्चें ग्रामवासी, आगन्तुक भक्तगण एवं समस्त श्री प्रेम मित्र मण्डल दादिया धाम उपस्थित रहा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.