जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगर जयपुर के बैनाड़ रोड स्थित दी रॉयल पैलेस में "द वोग एडिशन-1 फैशन शो" में मॉडल्स ने जलवा बिखेरा | शो डायरेक्टर और आयोजक ईशा कोहली ने बताया कि यह उनका पहला फैशन था जिसमें पूरे राजस्थान से 90 से ज्यादा मेल व फीमेल्स मॉडल्स ने पार्टिसिपेंट्स किया | शो में पूरे देश से 15 फैशन डिजाइनर के ड्रेस मॉडल्स द्वारा पेश किए गए, जिसमें मुख्यतः ट्रेडिशनल व मॉडर्न ड्रेस रहे |
शो के मुख्य अतिथि सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन महासभा श्रुत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत जैन बैराठी, निर्मला जैन बैराठी, जयपुर ग्रीन डवलपर्स के राजेश सैनी, तब्बू खान, जेकेजे ज्वेलर्स के अनिल मौसूण, रोहित राणा और शिल्पा शर्मा रहे |
फैशन शो का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसंत जैन, नरेंद्र उपाध्याय ,ज्योति मिश्रा, शिल्पा शर्मा ,तब्बू खान, आयोजक ईशा कोहली ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और आरती कर किया |
आयोजक ईशा कोहली ने बताया कि भविष्य में जल्द ही ब्यूटी पीजेंट और टैलेंट शो लॉन्च कर रही हैं । हमारा मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को आगे लाना ब रोजगार उपलब्ध कराना है |
फैशन शो में मुख्यतः अर्धनारी के गौरव गुप्ता, ड्रिमी आउटफिट्स के किरण रिवागी, ज्वैलरी पार्टनर रिंकू सैनी, मेकअप पार्टनर ओरम सैलून की शिल्पा शर्मा, रोहित राणा, वेलनेस सेंटर की खुशी, फोटोग्राफी पार्टनर रिया अग्रवाल, गौरव कुमार ,वैन्यू पार्टनर नितिन टांक, इवेंट पार्टनर पुष्पेन्द्र शर्मा, टी वी चैनल न्यूज नेशन, हमारा वतन, राज मीडिया टाइम्स, लिनेस इंटरनेशनल क्लब डिस्ट्रिक्ट आर एम 1 सीएम सिद्धा आदि रहे | शो को होस्ट एंकर अभिषेक वैष्णव ने किया |
सभी अतिथियों का सरस्वती प्रिंटिंग इंडस्ट्रीज व विश्व प्रसिद्ध लेडीज पर्स बनाने वाली कंपनी कलांकित द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.