2020 में कोरोनावायरस के कारण ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

दिल्ली (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा | कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया |

image tweeted by @ tokiyo2020
टोक्यो ओलंपिक

COVID -19 महामारी के कारण खेलो का सबसे बड़ा महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक को 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया | अब यह टूर्नामेंट 2021 में 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच खेले जाएंगे | पहले यह टूर्नामेंट 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 में आयोजित होने वाले थे | टोक्यो ओलंपिक को अगले साल ले जाने पर IOC और टोक्यो आयोजन समिति ने बयान में कहा था कि,  "वर्तमान परिस्थितियों और WHO द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर IOC के प्रेसिडेंट और जापान के प्रधानमंत्री इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि टोक्यो में ओलंपिक खेलों को 2020 से आगे बढ़ाकर 2021 तक कर देना चाहिए | " खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने ओलपिंक को अगले साल करने की योजना बनाई है | आपको बता दें कि 2021 में होने वाला यह ओलंपिक टोक्यो ओलंपिक (2020)के नाम से ही जाना जाएगा |

विंबलडन 

टेनिस की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विंबलडन  को भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस साल रद्द कर दिया गया | 74 साल के इतिहास में पहली बार विंबलडन टूर्नामेंट को नहीं खेला गया | टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने के बाद ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने बढ़ते खतरे को देखते हुए 1 अप्रैल 2020 को विंबलडन टूर्नामेंट रद्द करने का फैसला किया |  विंबलडन के रद्द होने से टेनिस जगत को बड़ा झटका लगा था | अब 2021 में विंबलडन को 28 जून से लेकर 11 जुलाई के बीच खेला जाएगा | ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब की तरफ आधिकारिक बयान में कहा गया कि, 'अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है कि मुख्य बोर्ड और चैंपियनशिप की प्रबंधन समिति ने कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से इस साल टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया गया है | अब इसका आयोजन 28 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया जाएगा " |  टूर्नामेंट के रद्द होने से आयोजकों ने दर्शकों को राशि रिफंड करने का भी फैसला किया था |


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments