जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चौमूं द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 13 जनवरी से नगर परिषद चौमूं गेट के पास पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर का शुभारंभ किया गया |
प्रातः शिविर लगाते ही घायल पतंग की डोर से कटे हुए कबूतर, कमेडी, तोता वह अन्य प्रजाति के पक्षियों का आना चालू हो गया | अनेक प्रजातियों के पक्षी आए, उनका उपचार करके स्वतंत्र कर दिया गया | उन्हें पक्षियों में एक विशेष प्रजाति का बड़ा उल्लू श्री राम नगर मोरीजा रोड शिव मंदिर के पास ऊंचाई पर पतंग की डोर में फंसा हुआ था |
पवन अग्रवाल द्वारा सूचना पर घनश्याम पक्षी प्रेमी पहुंचकर उसको ऊंचाई से पतंग की डोर से निकाल कर प्राथमिक उपचार के बाद स्वतंत्र किया गया | इस अवसर पर समस्त श्री राम नगर कॉलोनी वासियों ने बेजुबान पंछियों को बचाने का संकल्प लिया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.