लोटी मॉस ने दोस्तों के साथ की पार्टी तो फैन ने दिलाई कोरोना की याद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

एजेंसी (संस्कार न्यूज़ ) मशहूर ब्रिटिश मॉडल लोटी मॉस ने खुद को सुपर-स्प्रेडर्स कोविड बताया है। उन्होंने यह बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से लाइव चैट के दौरान कही है। इतना ही नहीं लोटी मॉस ने अपने फैंस के सामने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपनी दो दोस्तों के साथ किस भी किया। कोरोना वायरस को देखते हुए इस समय पूरे इंग्लैंड में टियर-2 का लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसमें ज्यादा लोगों से मिलने-जुलने पर प्रतिबंध है।



 इंस्टाग्राम लाइव के दौरान 22 साल की मॉडल के एक फैन ने कोरोना वायरस को देखते हुए अपनी चिंता भी जारी की। दरअसल इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान लोटी मॉस अपने दोस्तों के साथ घिरी हुई दिखाई दीं। ऐसे में उनके एक फैंन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि आप सभी सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं और मुंह पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।

ऐसे में लोटी मॉस के साथ मौजूद उनकी एक दोस्त ने फैन को तुरंत जवाब देते हुए कहा कि हम सुपर-स्प्रेडर्स हैं। वहीं लोटी मॉस भी अपनी दोस्त की हां में हां मिलाते हुए कहती हैं कि हम सुपर-स्प्रेडर्स कोविड हैं। इतना ही नहीं वह फैन से कहती हैं कि किसी को यह मत बताइए कि आप कैसे काम करेंगे। आप युवा हैं, मजेदार हैं और आपके पास सबसे अच्छा समय हो सकता है जो आप करना चाहते हो। 



गौरतलब है कि लोटी मॉस ने यह बात इंग्लैंड टियर-2 लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कही है। दरअसल इंग्लैंड में टियर-2 लॉकडाउन के दौरान सामजिक तौर पर आप कुछ खास दोस्तों या फिर परिवार के लोगों से मिल सकते हैं, जिसके साथ आप रहते हैं। आपको बता दें कि लोटी मॉस इंग्लैंड की मशहूर मॉडल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनको फोलो करने वाले लाखों फैंस हैं। 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.






Post a Comment

0 Comments