Sensex, Nifty एक बार फिर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हुए बंद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़ ) घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में लिवाली देखने को मिली। इससे प्रमुख घरेलू सूचकांक गुरुवार को भी नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 223.88 अंक यानी 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 58.00 अंक यानी 0.42% की तेजी के साथ 13,740.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो फार्मा एवं बैंक को छोड़कर अन्य सेक्टर्स लाल निशान के साथ बंद हुए। 



BSE Sensex पर HDFC के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.92 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी दो फीसद से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इनके अलावा इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए। 



दूसरी ओर, ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा 1.55 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा मारुति, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज ऑटो, सन फार्मा, एसबीआई, एचसीएल टेक, आईटीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.  

Post a Comment

0 Comments