जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
वाशिंगटन (संस्कार न्यूज़ ) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज अगले सप्ताह ले सकते हैं। बाइडन के ट्रांजिशन ऑफिशियल ने बुधवार को जानकारी दी। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर लोगों में आत्मविश्वास जताने के लिए बाइडन सार्वजनिक तौर पर टीके का इंजेक्शन लेंगे। उन्होंने खुद यह बात कही है। वह कोरोना वायरस के हाई रिस्क कैटेगरी में हैं, क्योंकि उनकी उम्र 78 साल है। गौरतलब है कि अमेरिका के वर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस एक सार्वजनिक समारोह पर टीका लगवाएंगे। व्हाइट हाउस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
बाइडन ने बुधवार को एक इवेंट में कहा कि वह वैक्सीन इतनी जल्दी नहीं लगवाना चाहते, लेकिन लोगों में इसके प्रति विश्वास जताने के लिए वे ऐसा करेंगे। वह अगले 20 जनवरी को राष्ट्रपति का कार्यभार संभाल लेंगे। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है। वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वायरस को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके चलते तीन लाख से ज्यादा अमेरिकियों की मौत हो गई है। कई बार इसे लेकर उनकी शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों से झड़प भी हुई है।
मेडिकल टीम से सुझाव मिलने पर ट्रंप भी वैक्सीन की डोज लेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कायले मैकनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति चुनाव से पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। अमेरिका में इस सप्ताह वैक्सीन की पहली खेप उपलब्ध हो गई थी। डॉक्टरों, नर्सों, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स और अमेरिकी अधिकारियों का टीकाकरण पहले हो रहा है। हफ्ते के अंत तक अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन की 2.9 मिलियन डोज अमेरिकी अधिकारी लेने की तैयारी में हैं। बता दें कि अमेरिका कोरोना से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां अब तक एक करोड़ 67 लाख मामले सामने आ गए हैं और तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.





0 Comments