बायो डीज़ल के नाम पर नकली डीजल सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) कालाडेरा थाना पुलिस ने बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 6000 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मय टैंकर जप्त किया है ,जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। 

गोविन्दगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक टेंकर जिसमें बायो डीजल के नाम पर ईंधन का अन्य पदार्थों से मिश्रण कर बायो डीजल के रूप में तैयार कर टेंकर में भरकर मण्डा रीको एरिया के आसपास बेचान करने की फिराक में है, जिसको तुरन्त नहीं पकड़ा गया तो उक्त टेंकर चालक उक्त मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ इंधन को खुर्द-बुर्द कर सकता है या वहां से फरार हो सकता है। इस पर कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह को सूचना से अवगत करवाया । थानाधिकारी जाप्ता सहित मण्डा गेट के पास मैन रोड़ पर पहुंचे कि रेनवाल की तरफ से उक्त टेंकर आता हुआ नजर आया, जिसको पुलिस उप अधीक्षक मय हमराही जाप्ता द्वारा रूकने का इशारा किया मगर टेंकर चालक ने टेंकर नहीं रोका व तेज गति से कालाडेरा की तरफ भगाने लगा।

गोविन्दगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत और कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिह

जिसको पुलिस द्वारा चारपोल डेयरी के पास बेरिकेड्स की सहायता से उक्त टेंकर को रूकवाया गया व टेंकर को रोड़ की साईड़ में खड़ा कर टेंकर चालक को नीचे उतार नाम, पता पूछा तो। मौके पर टेंकर की तलाशी ली गई। उक्त टेंकर चालक से टेंकर में भरे माल के संबंध में पूछताछ की गई तो मिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ बायोडीजल होना बताया। टेंकर की क्षमता 12,000 लीटर की होकर 3000, 3000 हजार लीटर के 4 कम्पार्टमेन्ट बने हुए हैं, जिसमें आगे व पीछे की तरफ के 2 कम्पार्टमेन्ट खाली होकर बीच के 2 कम्पार्टमेंट पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए हैं। उक्त पेट्रोलियम पदार्थ के कब्जे में रख परिहवन के संबंध में कोई वैध अनुज्ञापत्र, बिल बाउचर हो तो पेश करने की हिदायत दी गई तो कोई अनुज्ञापत्र व बिल बाउचर नहीं होना बताया व काले ऑयल व एमटीओ से मिश्रण कर नकली बायोडीजल तैयार करना बताया।


इस प्रकार टेंकर चालक से उक्त टेंकर में भरे पेट्रोलियम पदार्थ का गेज से नाप किया गया तो दोनों कम्पार्टमेन्ट में कुल 6,000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ होना पाया गया। टेंकर की क्षमता 12,000 लीटर की होना पाया गया। जिस पर उक्त 6,000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ दोनों कम्पार्टमेन्ट में से पेट्रोलियम पदार्थ बतौर नमूना सेम्पल लिया जाकर एल्युमिनियम की बोतल में भरकर मुंह बन्द कर शील्ड मोहर किया गया। इस पर मामला दर्ज कर वेदप्रकाश शर्मा निवासी प्लॉट नंबर ए-56 हंस वाटिका कॉलोनी नयाखेड़ा विद्याधरनगर, थाना शास्त्रीनगर, जिला जयपुर को जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि मुल्जिम द्वारा काले ऑयल,एमटीओ व अन्य कैमिकल्स मिलाकर मिश्रण तैयार कर नकली डीजल तैयार कर लोगो को असली डीजल बताकर धोखाधडी पूर्वक सप्लाई करता है। पुलिस और जानकारी जुटा रही है | 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.



Post a Comment

0 Comments