47 की हुई बॉलीवुड की ये मशहूर अदाकारा

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुम्बई (संस्कार न्यूज़) 25 जून 1974 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री के उस परिवार से संबंध रखती हैं जिनका लगभग पूरा परिवार फिल्मों में छाया हुआ है।  फिल्मों में लंबे सफर के बाद हाल में ही करिश्मा ने डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया। पृथ्वीराज कपूर, रणधीर कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर सभी ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई लेकिन करिश्मा के लिए फिल्मों में कदम रखना आसान नहीं था। कपूर खानदान का रिवाज था कि इस घर की लड़कियां फिल्मों में नहीं आएंगी। 



करिश्मा ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वह अपना बॉलीवुड डेब्यू बॉबी देओल के साथ करने वाली थीं लेकिन फिल्म बॉबी की रिलीज में समय लगना था। इसके बाद करिश्मा ने प्रेम कैदी से ही डेब्यू करना सही समझा। इस फिल्म में उनके हीरो हरीश कुमार थे। 

बताया जाता है कि जब करिश्मा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थीं तो उनका खूब मजाक बनाया जाता था। उनके पहनावे और लुक्स उस समय की हीरोइनों से बिल्कुल इतर थे। उस वक्त उनके लुक को काफी खराब भी माना जाता था हालांकि उन्होंने अपने ऊपर काफी काम किया और बदलाव लाए। अच्छा अभिनय करना करिश्मा के खून में था और किरदार को अपना बना लेने का हुनर उन्हें विरासत में अपने परिवार से मिला था।

करिश्मा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की और दुनिया को दिखा दिया अपना करिश्मा। करिश्मा को फिल्मों में सबसे जबरदस्त सफलता मिली थी धर्मेश दर्शन की फिल्म राजा हिंदुस्तानी(1996) से। इस फिल्म में आमिर खान उनके हीरो थे। इस फिल्म में करिश्मा के अभिनय की तारीफ हुई।

यह भी पढें - साउथ के इस सुपरस्टार ने फीस के मामले में रजनीकान्त को पछाड़ा

राजा हिंदुस्तानी के अलावा करिश्मा ने कई सफल फिल्मों में काम किया था। गोविंदा के साथ उन्होंने 'हीरो नंबर वन', 'कुली नंबर वन', 'साजन चले ससुराल', 'हसीना मान जाएगी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। दोनों की जोड़ी जबरदस्त सुपरहिट थी । 

करिश्मा कपूर उन हीरोइनों में से एक हैं जिन्होंने अपने दौर में सभी सुपरहिट रहे एक्टर के साथ काम किया। सलमान खान से लेकर शाहरुख और आमिर खान तक तो वहीं सनी देओल, अक्षय कुमार, गोविंदा, जैकी श्रॉफ व अजय देवगन तक काम किया।

करिश्मा ने दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। उनकी शादी की काफी चर्चा हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते मे दरार आने लगी। करिश्मा ने शादी के बाद संजय पर उनको पैसे के लिए प्रताड़ित करने और मारने पीटने के आरोप लगाए थे। ऐसे में कुछ सालों बाद उनकी शादी टूट गई। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए समायरा और कियान। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments