देश के 10 प्रमुख प्रीमियम विश्वविद्यालयों में जैविभा विश्वविद्यालय शामिल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार न्यूज़) जैन विश्वभारती संस्थान को विशिष्ट क्षेत्रों में नवीन शैक्षणिक आयामों के समावेशन एवं शोध तथा प्रसार के रूप में किये गए प्रमुख कार्यों एवं उपलब्धियों हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय पत्रिका 'एजुकेशन स्टालवार्ट्स' द्वारा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले भारत के प्रमुख 10 विश्वविद्यालयों की श्रेणी में वर्ष 2021 के लिए एक प्रमुख स्थान प्रदत्त करते हुए प्रीमियम युनिवर्सिटी के रूप में घोषित किया है।


इस सम्मान के साथ प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र में उल्लेख किया गया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ युवा छात्र-छात्राओं के जीवन को नैतिक मूल्यों से युक्त करने का सकारात्मक उपक्रम स्फूर्त करने में यह विश्वविद्यालय, अपने तीन दशकों की शैक्षणिक यात्रा में सफल हुआ है। इस संबंध में संस्थान की उपलब्धियों पर एक प्रमुख आलेख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी प्रकाशित हुआ है। 

ज्ञातव्य है कि जैन विश्व भारती संस्थान ने मानवीय मूल्यों की गरिमा को प्रतिष्ठित करते हुए सुप्रसिद्ध आध्यात्मवेत्ता एवं दूरदर्शी संत गणाधिपति आचार्यश्री तुलसी एवं आचार्यश्री महाप्रज्ञ के पौर्वात्य ज्ञान भण्डार को आधुनिक विज्ञान के कथ्यों के साथ एकीकृत करने में सफलता पायी है और यह ज्ञान यात्रा वर्तमान अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के संप्रेरण से अग्रसर है। 

विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति एवं सुविख्यात दार्शनिक प्रो. बच्छराज दूगड़ के नेतृत्व में यह संस्थान छात्रों की पूर्ण संतुष्टि के लिए शैक्षिक सेवाओं की उच्चतम गुणवत्ता और उन्हें आध्यात्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों के साथ एक एकीकृत व्यक्तित्व के विकास की संप्राप्ति हेतु सदैव प्रतिबद्ध है एवं अनेकांत, अहिंसा, सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के उच्च आदर्शों को व्यवहार में लाने, बढ़ावा देने तथा प्रचार करने की दिशा में भी पूरी सक्रियता के साथ अग्रसर है। 

ये भी पढ़ें - मोरीजा में सीटी लाईन व थ्री फेश बोरिंग की मांग

संस्थान की इस प्रमुख उपलब्धि के अवसर पर प्रो. जगतराम भट्टाचार्य, रविन्द्रनाथ टैगोर, शांतिनिकेतन, पश्चिम-बंगाल, संजय शर्मा, कानूनी सलाहकार, नेक, बैंगलोर, प्रो. के.एन. व्यास, जोधपुर, प्रकाश बरड़िया, हैदराबाद, प्रो. एस.एन. जोशी, जोधपुर, धरमचंद जैन, प्रो. आर.एस. यादव, कुरुक्षेत्र, प्रो. अशोक बाफना, हीरालाल मालू, बी.सी. मालू, सुरेन्द्र बोरड़ आदि अनेक वरिष्ठ शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों की शुभकामनाएँ प्राप्त हुईं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments