नेशनल मदर्स ब्लेस अवॉर्ड 2021से सम्मानित हुए महेन्द्र सिंह कटारिया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) मदर्स डे पर शांति फाउंडेशन इण्डिया व स्वदेश संस्थान इण्डिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में गुहाला सीकर राजस्थान के शिक्षक कवि महेन्द्र सिंह कटारिया को नेशनल मदर्स ब्लेस अवॉर्ड 2021से सम्मानित किया गया। 

इस प्रतियोगिता में देश भर के कलाकार, साहित्यकार, शिक्षक व बाल कलाकारों ने सिर्फ़ और सिर्फ़ ' माँ ' पर अपनी रचना,पोस्टर, लेख लिखकर ऑनलाइन भेजा। इस प्रतियोगिता में पोस्टर माँ के ऊपर आधारित कविता एवं उससे संबंधित लेख ऑनलाइन माँगा गया था। प्रतियोगिता में राजस्थान,उत्तरप्रदेश,उड़ीसा,गुजरात, मध्यप्रदेश,बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उतराखंड, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश से कुल 350 कलाकारों ने भाग लिया।

शिक्षक महेन्द्र सिंह को उत्कृष्ट काव्य लेखन के लिए सम्मानित किया गया। कला,साहित्य के क्षेत्र में नवसृजन कर रहे हैं। जो नवांकुर रचनाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। इन दिनों कोरोना आपदा काल में विद्यालय का ग्रीष्मावकाश होने पर इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व राहत के साथ रोकथाम,इसके संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए अपने क्षेत्र का सघन सर्वे तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमितों की पहचान करके हेल्थ टीम के साथ डोर टू डोर दवाइयों के किट वितरण कार्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहित्यिक योगदान के लिए इन्हें पहले भी विभिन्न प्रांतों की साहित्य संगम संस्थाओं द्वारा बहुत बार सम्मानित किया जा चुका है। इसके पहले लगभग दो सौ से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनंद, कार्यक्रम प्रभारी एसबी सागर व शांति फाउंडेशन गोण्डा की अध्यक्ष पिंकी देवी की ओर से महेन्द्र सिंह कटारिया को मातृदिवस पर रचनात्मक प्रस्तुति प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments