रेनवाल रोड स्थित एलटी लाइन में हुआ धमाका

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के रेनवाल रोड से गुजर रही विद्युत लाइन में स्पार्क होने के चलते आस - पास के इलाके मे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनवाल रोड शिव कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के पास लगे विद्युत पोल के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज लाइन का तार टूट कर एलटी लाइन पर जा गिरा। जिससे तारों में स्पार्क के साथ तेज धमाका हुआ और विद्युत पोल पर लगी सोडियम लाइट के कांच सड़कों पर आ गिरे। गनीमत रही कि इस हादसे में सङक से गुजर रहे वाहन चालक बाल-बाल बच गया। 

विद्युत सप्लाई बाधित होने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रही। जिसके चलते घरो मे लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा। वहीं घटना के करीब 20-25 मिनट बाद विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई को दुरुस्त करने का कार्य किया गया। विद्युत कर्मचारियों ने तारों के पास स्थित पेड़ों की छंगाई भी की। 

जानकारी के अनुसार के इलाक़े में विद्युत तारों के पास पेड़ों की छंगाई नहीं होने से झूलते विद्युत तार स्पार्क होकर इस तरह के हादसे देखने को मिलते हैं। वही हादसे के चलते कभी भी कोई भी बड़ी जनहानि हो सकती है। ऐसे में विद्युत विभाग को झूलते तारों को दुरुस्त करना होगा। साथ ही विद्युत तारों के पास से स्थित पेड़ों कोई भी छंगाई करनी होगी। जिससे कि कुछ हद तक विद्युत घटनाओं को रोका जा सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments