कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर नगर पालिका प्रशासन ने काटे चालान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) नगर पालिका प्रशासन कोरोना गाइङलाइन की पालना के लिए गंभीर है । कोरोना गाइङलाइन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन अब सख्त रवैया अपनाने लगा है। 

नगर पालिका एसआई जय किशन सैनी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के बचाव व सावधानियों के बारे में आमजन को जागरूक तो कर ही रहे हैं। इसके साथ ही बार-बार समझाइश करने के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठानों, स्कूलों एवं लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं। 

नगरपालिका के एसआई जय किशन सैनी ने बताया कि 1 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 18 प्रतिष्ठानों, स्कूलों में चालान काटने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सड़कों पर व सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे 40 लोगों के भी चालान काटे गए हैं। नगर पालिका प्रशासन ने पिछले 2 सप्ताह में ही चालान काटने की कार्रवाई कर 54850 रूपए का जुर्माना वसूला है। कोरोना गाइङलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। जो भी कोरोना गाइङलाइन का उल्लंघन करेगा उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments