लॉक डाउन की पाबंदियों के विरुद्ध लोगों ने मांगी भीख

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) आज बड़ी चौपड़ हवामहल से जौहरी बाजार तक जिम संचालकों , थड़ी ठेला व्यवसायी ,छोटे दुकानदारों व अन्य ने भिक्षा मांग कर सरकार द्वारा किये जा रहे लॉक डाउन की पाबंदियों के विरुद्ध विरोध दर्ज किया गया |

जिम संचालक फ़िरोज़ खान व अभिषेक नामा ने बताया की सरकार ने बिना सोचे समझे जिमों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है , अब जिम संचालकों व् ट्रेनर के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है | फिटनेस ट्रेनर व् जिम संचालक प्रिया  सिंह  , राजेश छीपा एवं  भूपिंद्र सिंह ने बताया की अब जिम का किराया और बिजली का बिल कौन भरेगा इतने समय बाद तो जिम खुले थे और अब उन्हें पूर्ण रूप से पुनः बंद कर दिया है |


समाज सेवी  भावना शर्मा व् हेमलता कश्यप ने कहा की जिस तरह से पाबंदियों को बिना सोचे समझे थोपा जा रहा है वह अत्यंत निंदनीय है , सवा साल से प्री प्राइमरी स्कूल बंद पड़े हैं , लोग बर्बाद हो रहे हैं छोटे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है | सरकार बिना सोचे समझे अगर लॉक डाउन करेगी तो उसे हमारी आजीविका का भी प्रबंध करना होगा |

युवा समाजसेवी अमित सिंह व् अजय बर्मन  ने कहा की लॉक डाउन मानवता के प्रति जघन्य अपराध है और हम इसे चुप चाप बर्दाश्त नहीं कर सकते | लाख चूड़ी व्यापर मंडल के अध्यक्ष मुबारक अली ने कहा की सात बजे बाजार बंद करदेने से , शादियों पर पाबन्दी लगा देने से व्यापार चौपट हो चुका है अगर ऐसे ही रहा तो व्यापारी चुप नहीं बैठेगा | कैटरिंग वाले हों चाहे बैंड वाले ,चाहे छोटे मोटे रेस्टॉरेंट वाले सब बर्बादी की कगार पर है | 

अधिवक्ता व् समाजसेवी अमित शर्मा लियो ने कहा की विरोध के रूप में सभी ने दुकानदारों से भिक्षा मांगी और व्पापारियों को  जागरूक किया की अगर आज आप चुप रहे तो कल आपको भी ऐसे ही भीख मांगकर घर चलाना होगा और हो सकता है भीख भी न मिले |

विरोध प्रदर्शन के  संयोजक अमित शर्मा लियो , फ़िरोज़ खान व् अभिषेक नामा ने बताया की अगर मांगे नहीं मानी गई तो विरोध को तेज किया जायेगा | यह आंदोलन सभी का सम्मिलित आंदोलन है इसलिए इसका नाम नो "नो मोर, लॉक-डाउन संगठन"  रखा गया है | इसी बैनर पर आगे भी विरोध किये जाएंगे |


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments