विराटनगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

विराटनगर (संस्कार न्यूज़) आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर, जयपुर में एमटीवी निषेध स्टेयिंग अलाई फाउंडेशन एवं रेस्टलैस डेवलपमेंट के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को पियर एजुकेटर मनीष मिटावा ने आयोजित किया जिसमें बहुत सारे युवा लड़कियों एवं लड़कों ने अनेक जगह से आकर के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें सभी ने इस अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस पर अपनी अपनी बातें रखी जो युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही उन्होंने यौन प्रजनन स्वास्थ्य एवं बाल विवाह के मुद्दों को भी उठाया|

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मनीष मिटावा ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि एमटीवी   निषेध पिछले साल से राजस्थान में युवाओं के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से जॉन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के विषय पर प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए महिला दिवस के अवसर पर युवाओं को बताया कि पिछले कई दिनों से एमटीवी निषेध प्रोग्राम के द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें उदयपुर, जयपुर एवं अलवर से अभी तक 8 हजार 500 युवाओं तक यह कार्यक्रम पहुंच पाया है साथ ही रेसलेस डेवलपमेंट से पधारे जॉनसन नायक एवं पलास्का झा ने महिला दिवस के बारे में बताया एवं महिलाओं के साथ आज भी समाज में हो रहे भेदभाव, अंधविश्वास, कुरुतियों, कुप्रथाओं के कारण महिलाओं को 21वीं सदी में भी दोयम दर्जे का समझा जा रहा है इन सभी भेदभावों से अवगत कराते हुए सभी को कहा कि इसमें परिवर्तन लाने की बहुत अधिक आवश्यकता है इसके लिए हमें निरंतर प्रयासरत करने की जरूरत है जिससे कि इन सभी भेदभावों को खत्म किया जा सके और एक अच्छे समाज व देश का निर्माण किया जा सके एवं महिला दिवस के अवसर पर जॉनसन नायक ने कुछ पंक्तियां भी कही उन्होंने कहा कि- "बिजली चमकती है तो आकाश बदल देती है आंधी उड़ती है तो दिन रात बदल देती है जब गरजती है नारी शक्ति तो इतिहास बदल देती है|" साथ ही पलास्का झा ने महिलाओं के प्रति शपथ दिलाने के साथ-साथ हिंसा भयमुक्त समाज बनाए रखने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन सुमिता सैनी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार जी, अध्यापिका ममता जी, रेसलस डेवलपमेंट से जॉनसन नायक, पलास्का जी , दिनेश नौटियाल जी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजेश जी सहित विशेष रूप से उपस्थित हुए |

 मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन सुमिता सैनी  ने उद्वोधन में महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना देते हुए उनके अन्दर छुपे हुए कलाकार का एहसास दिलाया साथ ही सभी को समानता में बांधे रखने की बात की | विशेष अतिथि श्री  अनिल जी (प्रधानाचार्य) ने महिलाओं के साथ समाज में हो रही असुरक्षा एवं भेदभाव से  बचने के लिए अनेक प्रकार की सरकार के द्वारा महिलाओं के प्रति चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और साथ ही कहा कि आप जैसी गैर सरकारी संगठनों के द्वारा जो कार्यक्रम युवाओं के लिए चलाए जा रहे हैं यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर चलते रहना चाहिए जिससे युवाओं का मार्गदर्शन बढ़ सके और उन्हें नई विचारधारा में बांदा जा सके।

 अध्यापिका ममता जी ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को जागरुक करने के साथ साथ समानता की बात कहीं एवं सभी को एकता कि भावना रखने कि प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पधारे राजेश जी ने बाल विवाह के मुद्दे को लेकर बात की और बताया कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह हो रहे हैं जिससे  की बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से विकास नहीं हो पाता तथा  शिक्षा से वंचित रहते हैं इसलिए हमें इन बाल विवाह को रोकने की अधिक आवश्यकता है और सभी को इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है साथ ही दिनेश जी नौटियाल ने कार्यक्रम को खुशनुमा बनाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया और युवाओं को बतायाया की यदि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जाते हैं तो सभी युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए जिससे आप सब का मनोबल बढ़े और नेतृत्व करने की क्षमता विकसित हो सके। 

पियर एजुकेटर मनीष मिटावा के द्वारा चलाए जा रहे एमटीवी निषेध प्रोग्राम के द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया जा रहा है कार्य  के दौरान समस्याओं का सामना किया गया एवं कैसे हमने कोरोना वायरस के दौरान प्रशिक्षण दिया है इस प्रशिक्षण से युवाओं में अनेक प्रकार के परिवर्तन इस कार्यक्रम से आए। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त  करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments