जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) स्थानीय सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा के इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब के तत्वावधान में 15 वाँ मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. जय भारत सिंह ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलवाते हुए कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है, इस लिए महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का यह कर्तव्य है कि वे न केवल स्वयं जागरूक होकर मतदान करें, बल्कि अपने आसपास के परिवेश को भी इस दिशा में जागरूक भी करें। इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब के नोडल अधिकारी डाॅ. अनिल यादव ने मतदान प्रक्रिया, वोटर हेल्प लाइन ऐप व मतदान परिचय पत्र के सभी विधि-विधानों से छात्रों को आमुखीकृत करते हुए बताया कि लोकतंत्र की सफलता युवा वर्ग की जागरूकता में निहित है। इस अवसर पर प्रो. रजनी मीणा, प्रो. प्रेणिता गुप्ता, डाॅ. सी.पी. सैनी, डाॅ. यशवंत शर्मा, डाॅ. कमलेश डबरिया, डाॅ. विजय कुमार चतुर्वेदी व डाॅ. राजेन्द्र शर्मा आदि ने अपनी सक्रिय व महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डाॅ. गिरधारी लाल मीणा ने किया।किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.