जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमू में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मतदाता साक्षरता क्लब, रेंजर्स इकाई तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाकर किया गया। भाग संख्या 213, 214 के बी.एल.ओ. कजोड़ मल बुनकर व रामस्वरूप वर्मा ने छात्राओं को मतदान तथा मतदाताओं के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चित्रा शर्मा, कोमल कुमावत, अंजलि शर्मा और किरण बेनीवाल की टीम विजेता रही तथा निबंध प्रतियोगिता में चित्रलेखा शर्मा ने प्रथम स्थान, अंजलि शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा कोमल कुमावत और खुशबू कुलदीप ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
.jpeg)
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.