जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के मोरीजा रोड स्थित गुरुकुलम ग्लोबल एकेडमी स्कूल में साइंस एग्जीबिशन एवं फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा एवं सेवानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज एंड दिशा क्लासेज के डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सेवानी रहे |
साइंस एग्जीबिशन में कक्षा 3 से कक्षा 9वीं तक के बच्चों ने भाग लिया | बच्चों ने कई तरह के विज्ञान के आकर्षक वॉटर प्यूरीफायर, माइक्रोस्कोप, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वर्किंग मॉडल, डायलिसिस मॉडल ,हाइड्रो लिफ्ट आदि मॉडल बनाए | वहीं दूसरी ओर फूड फेस्टिवल में बच्चों ने रंग बिरंगे स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी लगाई | फूड फेस्ट में भी कक्षा तीन से 9वीं तक के बच्चों ने भाग लिया | बच्चों ने छोले भटूरे, फ्रूट सलाद, पतासी, लस्सी, कॉफी, ओरियो,बर्फी ,अंगूरी पेठा इत्यादि व्यंजन बनाए और अपने पेरेंट्स एवं शिक्षकों को रसोस्वादन कराया। चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। नरेंद्र कुमार सेवानी ने विज्ञान की अद्भुत प्रस्तुतियों पर प्राचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी |
स्कूल के डायरेक्टर लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना एवं विज्ञान के प्रति उनमें रुचि जगाना है, ताकि बच्चे आगे चलकर बड़ी-बड़ी प्रतियोगिता मूलक प्रदर्शनी में भाग ले सकें |
इस दौरान संस्था सचिव चंदा सैनी, कोषाध्यक्ष सरिता सैनी, शैतान सैनी, ओम प्रकाश चौधरी, सुरेश कुमार योगी ,महेश सैनी ,कानाराम,मदन लाल सैनी, गिरिराज शर्मा, शंकर सैनी, सुनील मीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.