जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) दिव्यांग रोजगार ट्रस्ट, जयपुर के द्वारा 25 फरवरी 2024 को रामराज कुमावत के द्वारा दिव्यांग सुनीता जांगिड़ धर्मपत्नी महावीर जांगिड़ को रोजगार हेतु एक ऑटोमेटिक सिलाई मशीन भेंट की गई।
ज्ञानी राम कुमावत व उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना कुमावत ने ट्रस्ट के सभी दिव्यांग को मान सम्मान व आदर भाव से सम्मान किया और भविष्य में भी सहयोग के लिए पूरे तन मन से अपनी भावनाएं प्रकट की।
दिव्यांग रोजगार ट्रस्ट के संस्थापक राहुल मेघवंशी ने बताया कि आनंद नागर के द्वारा ज्ञानी राम कुमावत से संपर्क हुआ और बताया की हमारा उद्देश्य दिव्यांगों को रोजगार देना और आत्मनिर्भर बनाना है। इससे उन्हें स्वावलंबन की और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलेगा। हमारी भावना को सुनकर कुमावत ने हमें सहयोग देने का पूरा मन बना लिया और उन्होंने अपने पिताश्री रामराज कुमावत के द्वारा सिलाई मशीन भेंट करवाई।
अंत में रामराज कुमावत ने दिव्यांग पति-पत्नी को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिलाई मशीन का उपयोग करके वे अपने कौशल को और भी मजबूत कर सकते हैं और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य देवेंद्र यादव, शंकर लाल चौधरी, नीलम, सुनीता, महावीर सहित कई लोग मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-