जयपुर कल्चरल सोसायटी के यादों के कारवां कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) जयपुर कल्चरल सोसायटी एक बार फिर संगीत संध्या आयोजित करने जा रही है | यह कार्यक्रम सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय आनंद गंगवार की याद में किया जा रहा है | आगामी 11 मार्च 2023 को गुलाबी नगर में "यादों का कारवां" एहसास 4 आयोजित किया जाएगा जिसके पोस्टर का विमोचन नृत्य गुरु और वरिष्ठ अभिनेत्री उषा श्री के कर कमलों से हुआ | 


जयपुर कल्चरल सोसाइटी की प्रेसिडेंट कंचन आनंद ने बताया कि इस प्रोग्राम में चीफ गेस्ट एनएस मेहता, स्पेशल गेस्ट नृत्य गुरु और वरिष्ठ अभिनेत्री उषा श्री, वासुदेव मोटवानी और समाजसेवी बसंत जैन रहेंगे | संगीत से सजी इस शाम को जयपुर कल्चरल सोसायटी के सिंगर्स अपनी मधुर आवाज़ से सजाएँगे |

संस्था के सेक्रेटरी और म्यूजिक डायरेक्टर मुकेश पारीक और प्रोग्राम अरेंजर संजय चंदनानी ने बताया कि 31 सिंगर इसमें अपनी परफॉर्मेंस देंगे, जिनमें कैलाश सोलंकी, वासुदेव मोटवानी, मुकेश पारीक, संजय चंदनानी, डॉक्टर महेश बागड़ी, अजय कल्ला, शेखर श्रीवास्तव ,जी एल पारीक, सुधीर शर्मा, राजीव पारीक, एसडी माथुर, पुष्पेंद्र शर्मा, डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर हनुमान सोनी, विकास रावत, नीलू रावत, प्रीति जी पुरोहित, सीमा मुंजाल, पूनम जैन, उर्मिला नियति, सुरेखा मित्तल, सुरभि सोनी, संध्या सक्सेना, देव भार्गव, राजबाला सिंह, शुभा शर्मा, शेल गर्ग,सीमा शाह, निशांत तिवारी और कंचन आनंद |

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 11 मार्च 2021 को दिल का दौरा पड़ने से आनंद गंगवार का आकस्मिक निधन हो गया था | उनकी याद सभी के दिलों में हमेशा रहेगी | आनंद गंगवार की पत्नी ने उनके जाने के बाद जयपुर कल्चर सोसायटी का कार्यभार संभाला और 2021 में अक्टूबर में "यादें एहसास" 1 , 2022 में 11 मार्च को "आनंद एक एहसास" 2,  11 जून 2022 को "रिमझिम के तराने एहसास" 3 करवा चुकी हैं | जयपुर कल्चर सोसायटी 1986 से अपने कार्यक्रम करती आ रही हैं |

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments