सर्वे भवंतु सुख़िन: का संदेश देता है विप्र फाउंडेशन - आचार्य बालमुकुंदाचार्य

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) विप्र महासभा द्वारा कोरोनाकाल में आमजन को ऑनलाइन निशुल्क चिकित्सा परामर्श, अन्य सेवाये और जागरूकता हेतु देवतुल्य विशिष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, नर्सिंग और अन्य लोगों को देवदूत विप्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया । 

समारोह के मुख्यअतिथि हाथोज धाम के महामँडलेश्वर आचार्य बालमुकुंदाचार्य, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और कांग्रेस पार्टी की मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर अर्चना शर्मा रही |  साथ ही विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आरएएस अधिकारी पंकज ओझा, हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मनोज शर्मा, आरएएस डॉक्टर जीएल शर्मा, अति. पुलिस उपायुक्त अकलेश शर्मा रहे । 

कार्यक्रम में श्री परशुराम सेना प्रदेश अनिल चतुर्वेदी, विप्र सेना  के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पारीक़, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पंकज थोई, राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा के ज़िलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, श्री परशुराम इंटर्नैशनल महासंघ के प्रदेश प्रभारी प्रसून शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण  संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद शर्मा  अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 


विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने बताया कि समारोह में देवदूत- विप्र गौरव अवार्ड से निम्न हस्तियों को सम्मानित किया गया |

सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि सभी संगठनों को मिल कर समाज हित में कार्य करना चाहिए | कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों की मौजूदगी सुखद संदेश है |  अर्चना शर्मा ने कहा कि सामाजिक संगठनों को पारदर्शिता और स्पष्टवादिता से समाज हित में कार्य करना चाहिए |

विप्र महासभा प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि हमारी टीम पूरे समाज के उत्थान के मुद्दों पर काम करती है |विप्र कल्याण बोर्ड, EWS के मुद्दे और मंदिर व पुजारियों के संरक्षण कार्य में हमने धरातल पर कार्य किया है | सभी सामाजिक संगठनों को समाज हित के मुद्दों पर एक मंच पर लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है | ग़लत कार्य और निजी स्वार्थ के लिए समाज का उपयोग करने वाले लोगों का विरोध सदैव जारी रहेगा |


समारोह में जयपुर सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा, डॉ बलराम शर्मा सीनियर एन्क्रोनोलोजिस्ट डायबिटीज,डॉ अभिषेक शर्मा MD फिजिशियन निम्स हॉस्पिटल, डॉ सोमनाथ शर्मा न्यूरो सर्जन,डॉ अजय शर्मा गेस्ट्रो सर्जन,डॉ नीरज चतुर्वेदी ह्रदय रोग विशेषज्ञ ( कार्डियो सर्जन ),डॉ आशीष शर्मा यूरोलोजिस्ट, डॉ निधि आर शर्मा DERMATOLOGIST,        डॉ विनोद शर्मा MD फिजिशियन (अस्थमा & एलर्जी विशेषज्ञ), डॉ रमेश बागडा फ़िज़िशियन आरयूएचएस, डॉ गोविन्द शरण शर्मा MD फिजिशियन, डॉ नरेन्द्र शर्मा MD फिजिशियन, डॉ अनिल नायर वरिष्ट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ देवेन्द्र सारस्वत  मेडिसिन कंसलटेंट फिजिशियन, डॉ अमित शर्मा  ENT ,डॉ सोमेन्द्र सारस्वत    डेंटिस्ट, डॉ सुमित तिवाड़ी एमएससी मेडिसिन,  प्रशासनिक अधिकारी पंकज ओझा, डॉक्टर जीएल शर्मा , ब्रह्मप्रकाश शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा सीनियर सीनियर ऑफिसर,SMS, नरेश चन्द शर्मा  नर्सिंग ऑफिसर SMS, रजनीकांत भारद्वाज  नर्सिंग ऑफिसर,SMS, पियूष शर्मा  नर्सिंग ऑफिसर,SMS, जितेंद्र कटारा, नर्सिंग ऑफ़िसर,चन्द्र मोहन गौतम  ब्लड बैंक, सच्चिदानंद शर्मा डायरेक्टर,AU हेल्थ केयर और आकाशवाणी, दूरदर्शन एंकर राखी शुक्ला को भी देवदूत अवार्ड से  सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन  सुप्रसिद्ध एंकर राखी शुक्ला ने अपनी मधुर वाणी में किया |

विप्र महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष सचिन आनंद , चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोमेंद्र सारस्वत, महिला अध्यक्ष हर्षिता, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ देवी प्रसाद, संभाग अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, महामंत्री जीतेन्द्र मिश्रा, सुमित तिवारी, मीडिया प्रभारी मनीष मुद्गल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी,रामबाबू शर्मा, तरुण मुद्गल , रवि कांत, देवेंद्र शर्मा ललित वशिष्ठ और मुख्य पदाधिकारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments