सतत् विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का सरंक्षण जरूरी : के सी शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जोबनेर (संस्कार सृजन)  यदि हमें सतत विकास करना है तो प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना जरूरी है, जिससे सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। यह विचार कट्स एवम् आत्मा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जोबनेर कृषि महाविद्यालय में आयोजित ग्रीन एक्शन वीक कार्यशाला के अन्तर्गत व्यक्त किए। 

कार्यशाला में कट्स जयपुर से पधारे राजदीप पारीक ने बताया की ग्रीन एक्शन वीक 2021 अभियान का इस वर्ष का विषय ‘शेयरिंग कम्यूनिटी’ है। वर्ष 2018 से इस विषय पर ‘ग्रीन एक्षन वीक’ अभियान के तहत समुदाय के साथ सामूहिक साझेदारी- सहयोग की भावना को बढ़ाया जा रहा है। इसमें वस्तुओं एवं सेवाओं की साझेदारी समुदाय के मध्य आपस में बढ़ाने की प्रक्रिया की जा रही है, साथ ही सतत् उपभोग की भावना को भी बढ़ाया जा रहा है।

समाज में शेयरिंग कम्यूनिटी की भावना पहले से ही विद्यमान थी परंतु वर्तमान परिदृष्य में धीरे-धीरे यह विलुप्त होती जा रही है जिसे वापस हमारे समाज में लाना होगा। उन्होंने बताया कि किचन गार्डनिंग, घर के कचरे से कम्पोस्ट बनाना, ई-वेस्ट का सही निस्तारण करना, ज्ञान को साझा करना, कबाड़ से जुगाड़ बनाना आदि छोटी-छोटी गतिविधियां हैं जिनके माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं तथा शेयरिंग कम्यूनिटी की भावना को समाज में जागृत कर सकते हैं।

कट्स के निदेशक जॉर्ज चेरियन ने बताया कि ग्रीन एक्शन वीक’ प्रति वर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाता है। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जो कि सतत् उपभोग को बढ़ावा देता है। ‘ग्रीन एक्शन वीक’ अभियान स्वीडिष सोसायटी फॉर नेचर कंजरवेशन के सहयोग से वैश्वीक स्तर पर आयोजित किया जाता है। जयपुर स्थित अग्रणी उपभोक्ता संस्था ‘कट्स’ द्वारा भारत में ‘ग्रीन एक्षन वीक’ अभियान संचालित किया जा रहा है। कट्स द्वारा इस अभियान को भारत के 12 राज्यो में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मनाया जा रहा है। 


कृषि महाविद्यालय के डॉक्टर के सी शर्मा ने विद्यार्थियों को तीन आर रियूज, रिसाइकिल एवम् रिड्यूस को जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया। डॉक्टर जे पी यादव ने सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए बताया कि प्राकृतिक संसाधन जो प्रकृति ने हमें दिए है ये उपहार है परन्तु बहुमूल्य है इसलिए हर व्यक्ति को इनके संरक्षण में योगदान देना चाहिए। धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने ई वेस्ट के निस्तारण पर जोर देते हुए उसके रिसाइकिल के बारे में जानकारी दी।

कार्यशाला का संचालन आत्मा संस्थान के विनोद शर्मा ने किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय के साठ से अधिक छात्रों ने भाग लिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004

Post a Comment

0 Comments