लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कांग्रेसकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मृतक किसानोें के परिवार को एक-एक करोड़ रूपए मुआवजा दे सरकार

दोषियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा  : पूर्व विधायक सैनी 

चौमूं (संस्कार सृजन) लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी राहुल जैन आईएएस को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। 

पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है, लखीमपुर खीरी में शांति पूर्ण विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर दी गई ,जिसमें 4 किसानों सहित  अन्य 8 लोगों की मौत हो गई। भाजपा सरकार कृषि कानूनों के नाम पर किसानों का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार ने किसानों का उत्पीड़न करने में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है | भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है। 


पूर्व विधायक सैनी ने मांग की मृतक किसानों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपए मुआवजा सरकार के द्वारा दिया जाए व मृतकों के परिवार में एक सदस्य को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए। केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी व उनके पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो व घटना के दोषी कर्मचारियों को भी सजा मिले, तीन कृषि कानूनों को अविलंब निरस्त किया जाए। जिससे देश को किसानों को न्याय मिल सके। 


इस मौके पर डीसीसी महासचिव गिरिराज देवंदा, पंचायत समिति सदस्य गोगराज देवंदा, सरपंच गिरधारी लाल मीणा, महावीर प्रसाद जांगिड़, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल गढ़वाल, अशोक यादव, वरिष्ठ नेता अर्जुन लाल निठारवाल, पूर्व सरपंच सेवाराम मावलिया, रामचंद्र रोलानिया, झाबर देवंदा, कैलाश बुटोलिया, शंकर लाल जाट‌, एडवोकेट मुकेश मोदी, गुलाराम यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments