गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेहमिलन एवं अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार सृजन) महर्षि गौतम गुर्जरगौड़ ब्राह्मण विकास समिति के तत्वाधान में नव दुर्गा मंदिर के पास चौमूं में आयोजित सामाजिक मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की 7 नवंबर 2021 रविवार को गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम चौमूं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें चौमूं क्षेत्र के आस पास के समाज के सभी परिवार एक साथ एक स्थान पर एकत्रित होकर माता लक्ष्मी एवं अपने आराध्य देव महर्षि गौतम की पूजा- अर्चना कर अन्नकूट पंगत प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 

इस अवसर पर समिति के संरक्षक गोवर्धन लाल उपाध्याय ने बताया की समाज में आपसी प्रेम व्यवहार एवं पारिवारिक मिलन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रतनलाल चाष्टा ने बताया की समाज को एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष महेश गुर्जरगौड़ बाय वाले ने बताया की समिति का मुख्य उद्देश्य समाज को एक करना है, सभी समाज बंधुओ से अपील की है कि गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का सदस्य, इस स्नेह मिलन अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में जरूर भाग लेकर तन, मन ,धन से सेवा कर पुण्य का फल प्राप्त कर सकता है |


अन्नकूट महोत्सव के संदर्भ में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नलिन कलवाडिया ने बताया कि समाज के प्रत्येक सदस्य को इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज में एक नई जाग्रति लानी चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओ को  शामिल करने का प्रयास किया जायेगा। समिति के संगठन मंत्री विनोद कलवाडिया ने अपनी राय देते हुए समिति के सभी पदाधिकारी को अपनी अपनी  जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के लिए कहां है । 

इस अवसर पर समिति के महामंत्री कैलाश कलवाडिया, उप संगठन मंत्री बजरंग लाल पंचारिया, मीडिया प्रकोष्ठ सलाहकार बुद्धि प्रकाश उपाध्याय,  ग्रामीण इकाई उपाध्यक्ष सुरेंद्र कलवाडिया, ग्रामीण इकाई प्रचार प्रसार मंत्री अभिषेक कलवाडिया,  समिति के वरिष्ट कार्यकर्ता बांसा निवासी सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments