सैनी समाज के व्यापारियों ने मोक्षधाम की बदल डाली सूरत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में सैनी समाज के व्यापारियों ने एक बीड़ा उठाकर मोक्षधाम की सूरत बदलने का काम किया है। टूटे हुए टिनसेड  का दोबारा से निर्माण कार्य करवाया गया है। 

व्यापारी पवन सैनी व मदनलाल तंवर के नेतृत्व में मोरीजा रोड स्थित मोक्षधाम में जो टिनसेड  लगे हुए थे, वह काफी जर्जर अवस्था में हो गए थे। जिनको अब हटाकर नए टिनसेड लगाए गए हैं। जिससे अब बारिश के मौसम में शवों का अंतिम संस्कार करने में कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि बारिश के दौरान काफी बार परेशानी का सामना करना पड़ा। 

व्यापारी पवन सैनी ने बताया कि मोक्षधाम में लगे टिनसेड  काफी दिन से जर्जर अवस्था में हो गए थे, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर समाज के व्यापारियों द्वारा इस बात की चर्चा की गई जिस पर सभी के सहयोग से इस मोक्षधाम में दुबारा से टिनसेड  निर्माण कार्य करवाया गया है। बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार की क्रियाक्रम में कोई परेशानी ना हो इसी को लेकर सामाजिक हित में इस कार्य को पूर्ण किया गया है। काफी दिनों से परेशानी हो रही थी इससे अब निजात मिलेगी। 

इस अवसर पर नानूराम सैनी पूर्व चेयरमैन, किशनलाल फोटोग्राफर,पवन सैनी,बाबूलाल सैनी पूर्व उपसरपंच हाडौता, छीतरमल बबेरवाल,मांगीलाल ठेकेदार, ईश्वर चांदोलिया,पवन अधोप्या, मोहन लाल तंवर, मदनलाल तंवर फैंसी सहित व्यापारियों ने इस मोक्षधाम में टीनसेट निर्माण करने का बीड़ा उठाया और सफलतापूर्वक इस कार्य को पूरा किया गया है। व्यापारी पवन सैनी ने सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है और बताया कि व्यापारियों के सहयोग द्वारा समय-समय पर यहां पर साफ-सफाई अभियान चलाकर भी मोक्षधाम को और सुंदर बनाने का काम किया जाएगा।





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments