तीन साल बाद भी एनटीटी भर्ती पूरी नहीं होने पर अभ्यर्थीयो में आक्रोश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) एनटीटी भर्ती के शेष पदों को भरने के लिए अभ्यर्थीयो में आक्रोश है | महिला बाल विकास विभाग तीन वर्ष हो जाने के बाद भी भर्ती पूरी नही करवा पा रहा  है |

राजस्थान राज्य पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के  प्रदेश महासचिव विष्णु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में हर भर्ती पंचवर्षीय बनती जा रही है | यही हाल महिला बाल विकास विभाग में एनटीटी शिक्षक भर्ती का हो रहा है जो कछुआ चाल से भी धीमी गति से चल रही है | महिला बाल विकास विभाग में एनटीटी भर्ती बजट घोषणा 2018 की भर्ती है जो तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पूरी नही हो पाई है | बेरोजगार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।  यदि एनटीटी भर्ती के शेष पदों को जल्द भरा नही गया तो बेरोजगार आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर होंगे।

अब तक एनटीटी भर्ती में यह चली प्रक्रिया - 

- 12 फरवरी 2018 को सरकार ने वजट में की थी घोषणा 

-21 अगस्त 2018 को कर्मचारी बोर्ड ने विज्ञापन जारी किया

- 29 सितंबर 2018 को आवेदन भरवाए गए थे

- 24 फरवरी 2019 को 1 हजार पदों के लिए परीक्षा हुई

- 31 जुलाई को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया

- 3 सितंबर 2019 को अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किए

- 13 जनवरी 2021 को 450 अभ्यर्थी को नियुक्ति दी गई 

- 17 मार्च 2021 को 53 अभ्यर्थी को नियुक्ति दी गई 

शेष पदों को भरने के लिए दूसरी लिस्ट 14 दिसंबर 2020 से 29 दिसम्बर तक दस्तावेजों की जांच होनी थी लेकिन विभाग ने बिना किसी कारण दस्तावेजों की जांच स्थगित कर दी |

एनटीटी अभ्यर्थीयो ने मंत्री आवास पर विभाग पर धरना देने के बाद शेष पदों को भरने के लिए दूसरी लिस्ट जारी करके दस्तावेजों की जांच 28 जून से 5  जुलाई 2021 की जॉच की गई ,लेकिन अभी एक माह निकल जाने के बाद भी अभी तक अनुपस्थित की लिस्ट जारी नहीं हुई ! ना ही जिनके दस्तावेज अधूरे है व फाइनल लिस्ट हुए है उनकी लिस्ट |

विधानसभा में उठ चुका है मामला - 

चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ,गुलाब चन्दकटारिया, सुरेश सिंह रावत ने भी विधानसभा सत्र के दौरान एनटीटी भर्ती पूरी करने का मामला उठाया था |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

1 Comments