तेलुगु फिल्म अदाकारा कृति गर्ग को लेकर प्रदेश के महिला संगठनों ने लिया ये फैसला

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कौशल शिक्षा केंद्र समिति के कार्यालय चौड़ा रास्ता में तेलुगु फिल्म अदाकारा कृति गर्ग की फेसबुक आईडी हैक होने व उस पर अश्लील फोटो लगातार डाले जाने के मामले को लेकर प्रदेशभर के महिला संगठनों ने एक बैठक आयोजित की |

बैठक में महिला संगठनों ने एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया व आगामी दिनों के लिए कई अहम फैसले लिए |बैठक में कृति गर्ग के पिता संजय गर्ग को भी साथ में बुलाया गया | संजय गर्ग ने संगठनो के जिम्मेदारों को पूरा मामला विस्तार से समझाया और राजस्थान पुलिस के जयपुर कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम क्राइम अजय पाल लांबा को दिए हुए ज्ञापन के बारे में और उनसे मुलाकात के बारे में भी अवगत करवाया साथ ही जो चल रही कार्यवाही यों के बारे में संजय गर्ग ने सभी संगठनों को बताया |

 महिला संगठन के जिम्मेदारों ने कृति के पिता की बात सुनने के बाद में फैसला लिया फेसबुक के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसमें धरना प्रदर्शन रैलियां और पुतला दहन जैसे कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर किए जाएंगे, क्योंकि यह मामला एक महिला एक बेटी के साथ जुड़ा हुआ है फेसबुक पर आए दिन महिलाओं की आईडी हैक होती रहती हैं और फेसबुक उन हैकर्स के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है | कुछ महिलाएं डरकर बैठ जाती हैं जिससे हैकर्स के हौसले बुलंद हो रहे हैं |

 संगठनों के जिम्मेदारों ने कहा इसके साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी कोर्ट के जरिए फेसबुक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments