बच्चा वार्ड़ में आवश्यक उपकरणों के लिए दिया 211000 रुपयों का सहयोग

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) उपखण्ड क्षेत्र नीमकाथाना के बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए 211000 राशि का कपिल चिकित्सालय के बच्चा वार्ड़ में सहयोग दिया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर जिसका प्रकोप अवयस्क बच्चों पर विशेष होने की स्थिति में उनके स्वास्थ्य के उत्तम सुरक्षात्मक उपायों के लिए नीमकाथाना चिकित्सालय में बनें बच्चा वार्ड के लिए उपकरण क्रय करने हेतू क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स ने मिलकर दो लाख ग्यारह हजार रुपए नकद सहयोग राशि चिकित्सालय के पीएमओ जी.एस.तँवर एवं डॉ. जी.एस.छापोला को सौंपी।

 नगरपालिका नीमकाथाना सभा हॉल में रखे गए कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुरेश मोदी ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों, बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बनी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स द्वारा चलाई गई मुहिम आओं सहयोग करें के तहत उपखण्ड स्तरीय कपिल अस्पताल के बच्चा वार्ड़ में आवश्यक सामग्री आदि खरीदने के लिए जो सहयोग राशि प्रदान की गई है वह क्षेत्र में आमजन के लिए प्रेरणा लेने का विषय है। इससे अभिप्रेरित होकर समाज के अन्य भामाशाह व समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आयेंगी। आमजन के सहयोग से ही चिकित्सालयों में सेवा सुविधाओं का विस्तार हुआ है जो सम्पूर्ण जिले में एक मिशाल है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्षेत्रों में जुटे कोरोना वॉरीअर की कार्य पद्धति व सहयोग भावना के लिए जिला कलेक्टर महोदय ने भी क्षेत्र की समस्त सेवाओं,कार्य व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है।

उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इस महामारी प्रकोप के कठिन दौर में बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग द्वारा लक्षणग्रस्तों की पहचान करके सैम्पलिंग करवाना,स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने-अपने क्षेत्र में दवा किटों का  वितरण करना तथा आमजन को मास्क लगाने व सरकारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए समझाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए है। जिससे काफी हद तक कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाया जा सका है।

सहायता राशि के लिए उपखण्ड अधिकारी ने भामाशाह प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम दौरान पंचायत समिति नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव,प्रधानाचार्य रमेश यादव,प्रवीण मिठारवाल एवं पंचायत प्रसार अधिकारी हरिसिंह जाखड़़ सहित काफी बीएलओ विशेष रूप से उपस्थित रहे।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments