सरकार ने राज्य के कलाकारों की आर्थिक सहायता कर किया पुण्य का काम - जाँगिड

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान के कलाकारों की पिछले साल से  कोरोना महामारी की वजह से हुए तंग हाल व परेशानियों को राजस्थान सरकार ने आर्थिक मदद कर दूर किया है ।


फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने बताया की सिनेमा से जुड़े संगठनों ने सरकार को सिनेमा से जुड़े लोगों की परेशानियों से अवगत कराते हुए आर्थिक सहायता की मांग की थी , जिसे तुरंत मानते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान के 2 हजार कलाकारों को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से देने की घोषणा की । सरकार के इस निर्णय पर कलाकारों ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला का फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने राजस्थान के जरूरतमंद कलाकारों को आर्थिक संभल प्रदान करने पर राजस्थान के कलाकार परिवार की तरफ से आभार जताया। सरकार से आहवान करते हुए राज जाँगिड ने कहा की कलाकार राजस्थान की धरोहर हैं। राजस्थान की कला एवं संस्कृति तथा गीत-संगीत व भाषा को कलाकारों ने ही जीवित रखा है। हम सरकार से आहवान करते है कि इसी तरह राजस्थान की धरोहरों ( कलाकारों ) को सुरक्षित रखें । जाँगिड ने साथ ही राजस्थान के समाचार पत्रों का भी आभार जताया जिन्होंने समय समय पर सिनेमा की समस्याओं से सरकार को अवगत कराते रहे है ।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments