पीएम मोदी आज 47वें जी 7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र को करेंगे संबोधित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में हो रहे दुनिया के सात सबसे अमीर देशों (जी 7) के शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्रों को 12 और 13 जून को संबोधित करेंगे। ब्रिटेन इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और उसने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को जी-7 सम्मेलन में आमंत्रित किया है।

पिछले महीने, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि देश में कोरोेना वायरस की स्थिति के कारण प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन की व्यक्तिगत यात्रा पर नहीं जाएंगे। यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री जी-7 की बैठक में शामिल होंगे। वर्ष 2019 में फ्रांस की अध्यक्षता में हुए जी-7 के शिखर सम्मेलन में भारत को आमंत्रित किया गया था।

जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ है। ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन की शुक्रवार को औपचारिक रूप से शुरुआत हुई। दुनिया की सबसे उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के नेता वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार एक मंच पर एकत्र हुए हैं।

इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर पुननिर्माण’ है और ब्रिटेन ने अपनी अध्यक्षता के तहत चार प्राथमिक क्षेत्र तय किए हैं। इनमें भविष्य की महामारियों के खिलाफ लचीलेपन को मजबूती प्रदान करने के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक 'रिकवरी' का नेतृत्व करना, जलवायु परिवर्तन का समाधान, निष्पक्ष और मुक्त व्यापार का समर्थन करते हुए भावी समृद्धि को बढ़ावा देना और साझा मूल्यों व खुले समाजों का समर्थन करना शामिल है।

वहीं, दूसरी तरफ जी 7 के शिखर सम्मेलन से कोरोना प्रभावित गरीब देशों के लिए राहत भरा संदेश आया है। इन देशों ने दुनिया को वैक्सीन की एक अरब खुराक दान स्वरूप देने की घोषणा की है। इसमें शामिल 50 करोड़ खुराक देने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को घोषणा की थी। दस करोड़ खुराक ब्रिटेन देगा।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments