आईआरसीटीसी और भारतीय रेलवे कराएगा मात्र 12285 रुपए में भारत दर्शन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी रेल यात्रियों को सामान्य सफर से आगे निकल कर पर्यटन के लिए भी विशेष पैकेज का ऑफर दे रहा है। इसी क्रम में  आईआरसीटीसी द्वारा सात ज्योतिर्लिंगों के यात्रा के लिए 24 अगस्त से पांच सितंबर तक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह सफर 12 रात और 13 दिनों का होगा। ट्रेन का पैकेज मूल्य मात्र 12 हजार 285 रुपए निर्धारित किया गया है।



इसके अंतर्गत सात ज्योतिर्लिंग ओंकालेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा। साथ ही द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी दिखाया जाएगा। 

इस विशेष ट्रेन में बैठने की सुविधा वाराणसी के साथ गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी के लिए उपलब्ध होगी। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों में यात्रा व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढें - BCCI ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए की इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि यात्रा के पैकेज का लाभ लेने वाले यात्रियों को लखनऊ गोमती नगर के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। यात्रा के लिए लोग आईआरसीटीसी के 8595924274, 8287930939 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments