नीमकाथाना उपखण्ड के 10 स्थानों में गुहाला में भी हुआ टीकाकरण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता एवं विकास अधिकारी राजूराम सैनी के निर्देशन में क्षेत्र के 10 स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाये गए। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला सहित जमुना देवी राजकीय विद्यालय पाटन, पीएचसी रायपुर पाटन, नृसिंहपुरी, डेहरा जोहड़ी, न्योराना, धांधेला और राजकीय विद्यालय सिरोही आदि में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाए गए।


 

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरोही में 45 व इससे आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाए गये। कुछ स्थानों पर 84 दिन पूर्ण होने पर द्वितीय डोज भी लगायी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला परिसर में प्रातःकाल से ही युवाओं की भीड़़ पंक्तिबद्ध एकत्रित हो गई। 

ये भी पढ़ें - चौमूं के जैतपुरा स्थित मंगलम सिटी में हुआ बड़ा हादसा

 पीईईओ मदनलाल वर्मा एवं पंचायत प्रसार अधिकारी गजेन्द्र नेहरा के मार्गदर्शन में बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया, भींवाराम कल्याणियाँ, नेमीचंद जाँगिड़ व रामजीलाल चेजारा द्वारा टोकन वितरण तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालना व्यवस्था कार्य किया गया।

वहीं टीकाकरण प्रभारी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार चिकित्सा टीम के लेखाकार महेन्द्र कुमार भार्गव द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्य,एएनएम सुरेश यादव, बलकेश द्वारा वैक्सीनेसन कार्य किया गया। जिसमें 351 युवाओं ने टीकाकरण लाभ लिया। स्थानीय पुलिस चौकी के कार्मिक अशोक कुमार, सांवरमल द्वारा भीड़ नियंत्रण व सरकारी एडवाइजरी पालना में सहयोग तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रवण कुमार द्वारा दिनभर विभिन्न सेवाएं दी गई।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments