जल जीवन मिशन की कार्यशाला का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

भीलवाडा (संस्कार न्यूज़) आज क्रियान्वयन सहायता एजेंसी (ISA) ,भीलवाड़ा राजस्थान के जिला युवा समन्वय अधिकारी मनीष सैनी ( मिटावा) एवं मानव संसाधन विकास अधिकारी सुभाष व धर्मेंद्र के द्वारा पूरे स्टाफ के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया |

कार्यशाला का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाए गए जल जीवन मिशन 2024 तक राजस्थान के 33 जिलों में सभी घरों तक "हर घर जल हर गल नल" पहुंच सके इस उपलक्ष पर कार्यशाला का आयोजन किया गया | 

आई. एस. ए मैनेजर अमित शर्मा  ने बताया कि हम किस प्रकार से जमीनी स्तर पर इस योजना को क्रियान्वित कर सकते हैं। इसके लिए हमारी रूपरेखा होना अधिक आवश्यक है जिससे हम कार्यों को गति दे सकें। 

इसी के साथ ही जिला युवा समन्वयक अधिकारी मनीष ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि इन सभी कार्यों को करने के लिए हम सबको अपने आप में नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाना होगा और साथ ही जोश और उमंग के साथ इन योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना होगा, जिससे लोग जागरूक हो सके और पानी की महत्वता को समझ सके। इसके लिए हमें निरंतर गांव के लोगों के साथ बैठकें आयोजित करना, विलेज एक्शन प्लान तैयार, ग्रामीण लोगों की सहभागिता के साथ गतिविधियां करवाना तथा नारा लेखन एवं कठपुतली शो के माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकते हैं |

ये भी पढ़ें - चौमूं के जैतपुरा स्थित मंगलम सिटी में हुआ बड़ा हादसा

आज हम देखते आ रहे हैं कि पानी की समस्या हर जगह पर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और पानी की महत्वता को समझने के लिए हमें महिलाओं से जानना बहुत अधिक जरूरी है कि उनको किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है|  जब वह पानी लेने बाहर जाती है। इसमें कहीं ना कहीं हमारी खुद कि कमियां रही है जिसका खामियाजा आज हम भुगत रहे हैं ‌। इस दौरान  कार्यशाला में उपस्थित सभी क्लस्टर टीम प्रभारियों ने साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट पेश की और साथ ही फील्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया जिसमें फिल्ड का बहुत अनुभव निकलकर सामने आया और साथ ही आई.एस.ए अधिकारी धर्मेंद्र ने गीत के साथ कार्यशाला को खुशनुमा बनाते हुए सभी का धन्यवाद किया |

इस कार्यशाला में सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे जिसमें विनोद शर्मा, काजल, रामधन,महावीर, लता, समता, कमलेश , अविंद्र, रेखा एवं लादू , कांता नायक, दिनेश अशोक एवं सुभाष सहित आदि लोग मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments