मेरी बेटी फाउंडेशन के आपणों हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महा अभियान का हुआ आगाज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जालसू (संस्कार न्यूज़) आज मेरी बेटी फाउंडेशन सेवा संस्थान की ओर से वृक्षारोपण  महा-अभियान 'आपणों हरियाळो राजस्थान'  का श्रीगणेश हुआ |

इस अवसर पर नांगल-लाड़ी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं मोक्ष-धाम में 101 विभिन्न प्रकार के पेड़ जैसे - पीपल, बरगद,करतूत,करंज,गुड़हल,कनेर,जामुन,अमरूद व गुलाब के फलदार एवं छाया वाले वृक्ष लगाए गए। 

संस्था अध्यक्ष एवं फाउंडर मदन लाल शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से आने वाले 2 महीनों में लगभग 2100 पेड़ उन विभिन्न राजकीय विद्यालयों,स्वास्थ्य केंद्रों,मोक्ष-धामों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे,जहाँ पर पेड़ों के लिए पानी एवं जानवरों से सुरक्षा की व्यवस्था होगी। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम मे  संस्था की युवा टीम में रवि बागड़ा ,संजय शर्मा अजय शर्मा,नितेश शर्मा,विनोद बागड़ा,रोशन लाल ,शैतान सिंह,कृष्ण मोहन,सुनील यादव,मदन लाल शर्मा के साथ जनप्रतिनिधिय सरपंच श्रीमती सुमन फ़ौजदार व नरेगा में काम कर रही महिलाओं ने भी सहयोग किया।

ये भी पढ़ें - चौमूं के जैतपुरा स्थित मंगलम सिटी में हुआ बड़ा हादसा

श्रीमती फ़ौजदार ने पेड़ों की सुरक्षा एवं पानी की जिम्मेदारी लेते हुए फाउंडेशन के इस कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के शैतान सिंह ने स्थानीय युवा पीढ़ी को इस पुनीत कार्य हेतु आगे आने की अपील की।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments