फिर मानवता हुई शर्मसार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़)  कोरोना महामारी में निजी फायदे के लिए लालची लोग मानवता को शर्मसार करने में लगे हुए है। डॉक्टरी पेशे को भी बदनाम कर रहे है। जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज को ऑक्सीजन बेड का झांसा देकर 13500 रुपए ठग लिए। महंगी शराब, 5 हजार रुपए के मास्क व सैनेटाइजर भी ले चुका है। बजाज नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व पीड़ित का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बडे अस्पताल में बेहतर इलाज के नाम पर मांगे रुपए
बजाज नगर थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि नागौर में नावां तहसील के रहने वाले लालचंद जैन उर्फ कान्हा पुत्र पवन कुमार जैन को गिरफ्तार किया है। मालवीय नगर निवासी देवेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे पिता हासाराम को जयपुरिया अस्पताल में इलाज कराने लाए थे। वहां पर उन्हें लालचंद मिला। उसने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया। 13500 रुपए ऑक्सीजन बेड के नाम पर ले लिए। दुर्लभजी अस्पताल में बेहतर इलाज के नाम पर 20 हजार मांगने लगा।

छोटे कर्मचारियों पर झाड़ रहा था रौब
लालचंद अस्पताल में छोटे कर्मचारियों पर रौब झाड रहा था। वह पीड़ित की गाड़ी लेकर काम से आने-जाने लग गया। उसने महंगी शराब, मास्क व सैनेटाइजर के पांच हजार रुपए ले लिए। जांच में पता लगा कि वह महंगी होटलों में रूकता है। महंगी शराब व मौज मस्ती करने का आदी है। खर्चा चलाने के लिए लोगों को ठगने का काम करता है। अस्पताल के वार्ड़ में घूमकर कर्मचारियों पर रौब झाड कर रुतबा बना लेता है। मरीजों पर विश्वास बनाने लगता है।

अस्पताल में पीड़ित और आरोपी का वीडियो वायरल

अस्पताल में पीड़ित और आरोपी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ठगी की शिकायत मिलने के बाद बजाज नगर पुलिस जयपुरिया अस्पताल में पहुंची। वीडियो में पुलिस आरोपी लालचंद व पीड़ित देवेंद्र से मामले की जानकारी लेती हुई दिखाई दे रही है। आरोपी लालचंद घटना को लेकर सफाई देते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं पीडित युवक भी बेड दिलाने और शराब के रुपए देने की बात बोलते हुए सुनाई दे रहा है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments