राजस्थान में परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) प्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को प्रमोट करने का फैसला ले लिया है |

प्रतीक चित्र 
शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी करते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के प्राथमिक स्तर के स्कूल कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा आयोजित किए कि क्रमोन्नत किया जाएगा | कक्षा 1 से 5 वीं के विद्यार्थियों को स्माइल एक स्माइल दो एवं आओ घर से सीखे कार्यक्रम के तहत किए गए आंकलन के आधार पर अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा | 

तो वहीं कक्षा 6 एवं 7 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर आयोजित करवाने के आदेश जारी किए गए हैं ,तो वही कक्षा 9 व 11 की परीक्षाएं 6 से 22 अप्रैल तक जिला स्तर पर एवं कक्षा 8 की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी | कक्षा 6, 7, 9 और 11 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा | साथ ही आगामी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई से शुरू किया जाएगा | कक्षा आठवीं की परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया जाएगा और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं 12व बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा | इसके अलावा कक्षा 9 व 11 की परीक्षा जिला समान परीक्षा योजना के तहत जिला स्तर पर आयोजित होगी |  वहीं प्राइवेट परीक्षाओं वाले छात्रों की परीक्षा 20 से 24 अप्रैल के बीच में आयोजित होंगी |

गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस साल कक्षा 1 से लेकर 5 तक की स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया था | सरकार ने 31 मार्च तक छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया था |इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की भी बात कही थी लेकिन इसके बाद भी अधिकांश निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हुए इन छोटे बच्चों को भी स्कूल बुला रहे थे | ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से ऐसी निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी संकेत दे दिए हैं |

शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 5 वी तक के बच्चों को क्रमोन्नत करने साथ ही अगली कक्षाओं के परीक्षा तिथि को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं हालांकि आने वाले समय में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन में बदलाव होने की भी संभावना नजर आती है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments