राजस्थान की राजनीति में नया बवाल,संजीव प्रकाशन के ऑफिस में तोड़ - फोड़

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने वाली कक्षा 12 के राजनीतिक विज्ञान  की विवादित पासबुक को लेकर प्रदेश की सियासत ज़ोरों पर है | संजीव प्रकाशन कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला भी लगातार तूल पकड़ रहा है |

घटनाक्रम को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि हम मामले को दिखवाएंगे|उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीजेपी सरकार के वक्त से वह अंश पाठ्यक्रम में था| शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद डोटासरा ने इस पुस्तक को अपने कार्यकाल का मानने से इंकार कर दिया हैडोटासरा ने कहा कि यदि कुछ विवादित होगा तो उसको देखकर हटाएंगे|

वहीं, दूसरी ओर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानीने मामले में कहा है कि शिक्षा मंत्री को या तो मामले की जानकारी नहीं है या वे जानबूझकर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं हालांकि देवनानी ने कहा- मैं स्वीकार करता हूं हमारी सरकार के समय वह पाठ्यक्रम जुड़ा था लेकिन क्या मौजूदा सरकार करीब दो-ढाई साल सोती रही है |  देवनानी ने मौजूदा पुस्तक को अपने कार्यकाल की माना तो लेकिन यह भी उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार ने सवा 2 साल में इस पुस्तक का रिव्यू क्यों नहीं किया | उन्होंने कहा यदि हमारे कार्यकाल में पुस्तक थी तो हम उसको स्वीकार करते हैं | यदि पुस्तक के किसी अंश पर कोई आपत्ति आती है, तो उस मामले में कमेटी बनाकर उस पर अध्ययन करवाकर हटाया जा सकता है लेकिन पुस्तक को लेकर बाज़ार और दुकानों में तोड़फोड़ करना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है |

कांग्रेसी विधायक अमीन कागजी ने कहा है कि यह विवादित मसला 2017 तक पाठ्यक्रम में शामिल था | उसके बाद इसे हटा दिया गया था लेकिन संजीव पास बुक्स ने उसे अपने चैप्टर से नहीं हटाया | अब हमने मामले को सरकार के सामने रखा है | सरकार अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम संजीव प्रकाशन कार्यालय में तोड़फोड़ का हुआ, किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है | हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे | यह अशोक गहलोत सरकार  है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार नहीं है, जहां सुनवाई नहीं होती है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments