युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रही है स्काउटिंग गाइडिंग

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में स्काउट गाइड मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास पर जिला स्तरीय निपुण रोवर जांच शिविर में मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के 12 रोवर्स ने कुलपति प्रोफेसर डॉ अमेरिका सिंह के निर्देशन में रोवर लीडर डा.खुशपाल गर्ग के नेतृत्व में भाग लिया।

रोवर लीडर डा.खुशपाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के सी ओ स्काउट एवं शिविर संचालक सुरेंद्र कुमार पाण्डे के कुशल नेतृत्व में 05 दिवसीय शिविर में मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के 12 रोवर्स को इस उच्च स्तरीय शिविर में भाग लेने का सुअवसर मिला है।


 
शिविर की दिनचर्या सुबह साढे पांच बजे से रात्रि दस बजे तक चली। शिविरार्थियों को निपुण रोवर बैज के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की वर्कशॉप के साथ ही जांच प्रक्रिया से गुजरा गया। कोविड-19 गाईड लाईन की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करते हुए रोवर्स को स्काउट गाइड संगठन का इतिहास,नियम, प्रतिज्ञा, चिन्ह, सैल्यूट, आदर्श वाक्य, सिद्धांत, परिभाषा, कैंपिंग, कैम्प क्राफ्ट, हाइकिंग,खुले में अल्प साधन एवं संसाधनों के इंप्रुवाईजड तम्बू लगाकर जीवन यापन,खुले में बिना बर्तन खाना बनाने,टेंट पिचिंग, आपदा प्रबंधन, सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट,प्राथमिक सहायता के तहत इंप्रुवाईजड स्ट्रेचर,रस्सी,बेल्ट,दरी, शर्ट से ओर स्ट्रेचर मेकिंग एवं स्ट्रेचर ड्रिल, विभिन्न प्रकार की पट्टी बंघन सिर,जबड़े,हाथ, घुटने,हाथ व पांव के पंजे, छोटी व बड़ी झोल,हैण्ड शीट टू, थ्री,फोर हैण्ड शीट, विभिन्न प्रकार की नोटिंग एवं लेसिंग, सर्व धर्म प्रार्थना सभा आदि का प्रशिक्षण डॉ श्रीराम आर्य,रोवर लीडर विधा भवन रुरल इंस्टीट्यूट बड़गांव,डा खुशपाल गर्ग रोवर लीडर एम एल एस यू, सुभाष चन्द्र लीडर ट्रेनर, अंजना शर्मा लीडर ट्रेनर,मुरलीधर रोवर लीडर बदलाव ओपन रोवर क्रू, गोगुंदा द्वारा दिया गया है।

कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग संगठन युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। रोवर स्काउट,रेंजर गाइड प्रवृति का सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में संचालन आवश्यक है। इस संदर्भ में विश्वविधालय में होने वाली गतिविधियों को विस्तृत ओर बढावा देने के लिये मार्गदर्शन दिये व विश्वविधालय में  रोवर्स स्काउट द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में समय की आवश्यकता के अनुरूप स्काउट व रोवर्स द्वारा की जा रही समाजसेवा की गतिविधिया सराहनीय है एवं स्काउट की गतिविधिया छात्रों को सामाजिक सरोकार के कार्य करने  के लिए प्रोत्साहित करती है। अतः स्काउट की गतिविधियों को विश्वविधालय स्तर पर ही नहीं बल्कि समस्त महाविद्यालय स्तर पर भी लागू करने की नितान्त आवश्यकता है। डॉ. खुशपाल गर्ग ने कुलपति महोदय के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments