पार्षद ने हल की 10 साल पुरानी समस्या

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) गांधी पथ पश्चिम वैशाली नगर, ग्रेटर वार्ड 56 स्थित गिरधारीपुरा बस्ती के बीच मे 10 वर्षो से मौजूद गंदे तालाब की समस्या को पार्षद राधेश्याम बोहरा ने अपने प्रयासों से हल किया ।

अच्छाई संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि गिरधारीपुरा बस्ती में बंद पड़े सरकारी स्कूल के मैदान में क्षेत्र में सीवर लाइन न होने के कारण गंदे पानी के जमाव से 10 वर्षो से एक बड़ा तालाब बना हुआ था । इससे क्षेत्र में बीमारियां बढ़ने के साथ गंदा पानी रिसकर घरों व तालाब के बीच मे मौजूद पानी की टंकी व उसकी पाइप लाइन्स में पहुच रहा था । ऐसे में पार्षद राधेश्याम बोहरा ने गंदे पानी के निकासी की योजना बनाई व मड पंप, पाइप का इंतेजाम कर पास के फार्म हाउस में स्वयं लगकर पानी की निकासी करवाई । गंदे पानी के निकासी के उपरांत स्थायी व्यवस्था के लिए जाली सहित एक बड़े हौज व मोटर की कनेक्शन के साथ की व्यवस्था की जरूरत है ताकि भविष्य में जमे पानी को मैदान व क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने-सींचने के काम में लाया जा सके ।

इस कार्य मे पार्षद के सहयोग के लिए मेयर डॉ सौम्या गुर्जर, अच्छाई संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा, उपाध्यक्ष रेणुका शर्मा,  डीसी जी, सी एस आई, एस आई ,प्रभु दयाल रैगर, धर्मचंद, राजू नायक, धर्मपाल, ममता देवी, सुशिला देवी, भंवरी देवी, रोशनी देवी, पूनमदेवी, राजूदेवी, संगीतादेवी, सावित्री देवी, गोपाल कुमावत, रवि कुशवाहा ,रेखा देवी ,रवि कुमार, प्रदीप कुमार, महावीर जाटव, शीशराम गुर्जर छोटूलाल, भवानी, शंकर पारीक, सर्वेश कुमार शर्मा, रामदयाल बेरवा, संजय लोहार, पंकज वर्मा, रोहित खांडेकर व अन्य वार्ड वासियों आदि ने प्रयास किया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments