चेयरमेन को बोरावाली कोठी पर सड़क व पानी की समस्याको लेकर सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चोमू कस्बे के वार्ड 13 वैष्णव विहार कॉलोनी,  बोरा वाली कोठी  में माताजी  के मंदिर  पर पोष महोत्सव में  नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी एवं उपाध्यक्ष किरण शर्मा ने भी माता के दर्शन कर पोष बड़ा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर वार्ड वासियों के साथ  स्थानीय पार्षद अर्जुन लाल सैनी ने वैष्णव विहार कॉलोनी एवं बोरा वाली कोठी में पिछले कई वर्षों से पानी की एवं सड़क की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासियों की समस्या से अवगत करवाते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सैनी ने बताया कि वैष्णव विहार कॉलोनी, बोरा वाली कोठी अंतिम छोर पर होने की वजह से यहां निवास कर रहे लोगों को पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिस वजह से मुंह मांगे दामों पर निजी टैंकरों से लोगों को पानी मंगवाना पड़ रहा है, जो इस संकट की घड़ी में लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रहा है। साथ में यहां सड़क नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।

सैनी ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से शीघ्र ही पानी एवं सड़क की समस्या से लोगों को राहत दिलाने की मांग की इस पर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने आमजन को 1 महीने में उक्त समस्या से राहत दिलाने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर पार्षद रमेश चंद सैनी, बृजमोहन, निहाल चंद जैन, शंकर लाल सैनी, संतोष सेन, छाजू राम सैनी, विधि चंद सैनी, बाबूलाल सैनी, कैलाश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments