खादी से देश भक्ति का भाव पैदा होता है : डोटासरा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

सीकर (संस्कार न्यूज़) शिक्षा, राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीकर के कल्याण सर्किल स्थित राणी महल में खादी प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया तथा उन्होंने खादी प्रदर्शनी में लगी सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। जिले में खादी प्रदर्शनी 27 जनवरी से 10 फरवरी 2021 तक आयोजित की जायेगी। 

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने इस अवसर पर कहा कि खादी हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू तमाम देश के नेताओं ने खादी पहन कर ही हमारे देश को आजाद करवाया है। उन्होंने बताया कि खादी का संबंध आजादी से लेकर अब तक है और हमारे देश का स्वाभीमान, गौरव यह सभी खादी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि खादी से रोजगार भी मिलता है हमारी पहचान भी है व जो व्यक्ति खादी पहनता है, उसके चरित्र में ईमानदारी झलखती है तथा उससे देश भक्ति का भाव भी पैदा  होता है। खादी में राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से थोड़ी छुट में कमी की गई है।  उन्होंने बताया कि आज की प्रदर्शनी को देखकर बहुत अच्छा लगा है। उन्होंने सीकर जिले के निवासियों से कहा कि आप खादी खरीद के पहनेंगे तो खादी बनाने वाले लोग जैसे लघु कुटीर उद्योग है जो लोग घर पर बैठकर मजदूरी करते है, निश्चित रूप से उनके हाथ मजबूत होंगे।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग बद्रीलाल मीणा, ग्राम विकास ग्रामोद्योग समिति अलसीसर के मंत्री नरेश कुमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।  

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments