विधायक शर्मा ने मिस्टर एंड मिस राजस्थान 2021 के पोस्टर का किया विमोचन 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) शहर के विधायक निवास कार्यालय पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने रॉयल प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। राजस्थान की सबसे बड़ी मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 जनवरी से 9 जनवरी 2021 तक रॉयल प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जायेगा। जिसका ग्रांड फाइनल 9 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।



रॉयल प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक भानुप्रताप सैनी ने बताया कि सभी प्रतियोगियों को कम शुल्क में अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे एवं यह प्रतियोगिता मॉडलिंग इंडस्ट्री की राजस्थान के इतिहास में आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से है जिसका शीर्षक "मिस्टर एंड मिस राजस्थान -2021"है। आयोजित प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को 2 दिन मॉडलिंग एक्सपर्ट्स द्वारा कैटवॉक, कोरियोग्राफी, कैमरा फेसिंग, स्टाइलिंग, मॉडलिंग टिप्स, ड्रेसिंग टिप्स आदि की ट्रेनिंग एवं ग्रूमिंग तथा चुने गए प्रतियोगियो को मेकअप एवं फोटोशूट दिया जाएगा।


विजेताओं को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स फ्लिपकार्ट शूट/अमेजॉन शूट/शॉपक्लू शूट,मॉडलिंग एजेंसी कांटेक्ट दिया जाएगा व ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र के साथ मीडिया कवरेज तथा पोर्टफोलियो दिया जाएगा। प्रतियोगिता में उपस्थित प्रसिद्ध मॉडल्स क्रिस्टीना बीजू (एमटीवी लव स्कूल फेम एंड एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया), सचिन लालवानी( निदेशक वन लाइफ एंटरटेनमेंट), भानु प्रताप सैनी (मिस्टर इंडिया टॉप 5 &निदेशक रॉयल प्रोडक्शन हाउस), रिची चौधरी (मिस इंडिया इंटरनेशनल फाइनलिस्ट), निशा मनोला( प्रोफेशनल मॉडल) आदि जज की भूमिका अदा करेंगे एवं कंचन राघव (सेलिब्रिटी एंकर) द्वारा "मिस्टर एंड मिस राजस्थान 2021शो होस्ट किया जाएगा।


विजेताओं को भविष्य में रॉयल प्रोडक्शन हाउस द्वारा संचालित शो में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। रॉयल प्रोडक्शन हाउस द्वारा मॉडलिंग फील्ड में भविष्य बनाने वाले प्रतियोगियों के लिए यह एक बहुत सुनहरा प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है, जो प्रतियोगियों को भविष्य में बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचायेगा। इस शो में भाग लेकर अपना भविष्य सुनहरा बना सकते है। इस मौके पर सरना डूंगर रीको औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष कल्याण सहाय सैनी, भाजपा नेता सुरेश सरना सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments