पूर्व विधायक ने नो मास्क- नो एंट्री कैंपेन में मास्क वितरित किए

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना से बचाव एवं जन चेतना के लिये संचालित जागरूकता अभियान नो मास्क- नो एंट्री कैंपेन में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के महामंत्री  एडवोकेट धीरेंद्र सैनी के सानिध्य में होली दरवाजा के पास वार्ड नंबर 7,8, में मास्क वितरित किए।



पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमित केस बढ़ रहे हैं| विशेषज्ञों की राय है कि कोरोना संक्रमण को मास्क से ही रोका जा सकता है | ऐसे में मास्क के लिए जन आंदोलन शुरू किया गया है | गहलोत सरकार ने एक करोड़ मास्क तैयार करवाये हैं | एक महीने में इस आंदोलन से प्रदेश के साढ़े सात करोड़ लोगों को जोड़ना है।



एडवोकेट धीरेंद्र सैनी ने कहा कोरोना से बचाव के उपायों के तहत नो मास्क ,नो एंट्री के संदेश से आमजन सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । मास्क वितरण के साथ समझाया की कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी मास्क पहनना होगा।


इस मौके पर सुरेश विजयवर्गीय, शैलेंद्र चौधरी, चंदा लाल रोलावण, सीताराम रोलावण, कानाराम सैनी, रामेश्वर सिंगोदिया, छोटे लाल माली, रामेश्वर सैनी, हनुमान सैनी, मोहनलाल,सुवालाल, हरिकिशन, गोविंद नारायण, राकेश खड़ोलिया, ताराचंद भगत, किशन भगत, आरिफ खान, कालू तेली, जेपी गुर्जर, गंगा सहाय, घनश्याम, राम अवतार सैनी, पीके माली, कैलाश सिंगोदिया  मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments