शनिवार से विधानसभा का विशेष सत्र, कृषि कानून में संशोधन विधेयक ला सकती है सरकार

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ )  केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का बिगुल बजा चुकी कांग्रेस इन कानूनों का सड़कों पर विरोध करने के बाद विधानसभा में भी इसके विरोध की तैयारी में है | राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र शनिवार से शुरू होने जा रहा है |



सदन में केंद्र के कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार की तर्ज पर संशोधन विधेयक लाए जाएंगे | चर्चा ये भी है कि सरकार कृषि संबंधी कानूनों का राज्य में प्रभाव 'निष्प्रभावी' करने के लिए संशोधन विधेयक ला सकती है | पूर्व में मुख्यमंत्री  भी इसके संकेत दे चुके हैं |


विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा है कि सदन की कार्रवाई बिजनेस कमेटी तय करेगी | लेकिन शनिवार को संशोधन विधेयक पटल पर रख दिए जाएंगे | जानकारी के अनुसार, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव के साथ ही कई लंबित पड़े विधेयक भी सदन में पेश किए जाएंगे |


हालांकि, मौजूदा सत्र 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था | लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार की ओर से अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने के लिए की गई अनुशंसा पर बुलाई है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





Post a Comment

0 Comments