मगनपुरा सरपंच सुरेश वर्मा ने किया पदभार ग्रहण 


जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


बाय - सीकर (संस्कार न्यूज़ ) नवसृजित ग्राम पंचायत मगनपुरा के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश वर्मा ने मगनपुरा के सामुदायिक भवन मे शुभ मुहूर्त के अनुसार पदभार ग्रहण किया | ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन लाल वर्मा ने सभी जनप्रतिनिधीयो को माला व तिलक कर स्वागत किया तथा पंचायतराज कार्य प्रणाली की जानकारियां दी |


 

समारोह को संबोधित करते हुए बाय के भूतपूर्व सरपंच गजानंद शर्मा ने भी मगनपुरा पंचायत के सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने सरपंच काल के अनुभव व्यक्त किए तथा भरोसा दिलाया कि पंचायत के विकास के लिए हमारी जहां भी आपको जरूरत होगी हम आपके सहयोग करनेे लिए तत्पर रहेंगे |

 

इसी दौरान राजेंद्र कुमावत व ममता पत्नी बनवारी लाल कुमावत द्वारा अपने पिता स्वर्गीय भगवान सहाय कुमावत की याद में तथा करोना काल में 2 साल तक अपने बच्चों का जन्मदिन में खर्च ना कर के नवसृजित ग्राम पंचायत मगनपुरा के पंचायत भवन में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाने की घोषणा की |

 

साधारण सभा में सभी जनप्रतिनिधियों ने बिजली,पानी ,चिकित्सा व शिक्षा विभाग के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गयी | इस दौरान सरपंच सुरेश वर्मा ने समारोह में पधारे हुए सभी ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बिजली पानी सड़क चिकित्सा व शिक्षा पर विशेष जोड़ दिया जाएगा तथा पूर्व पंचायत के अधूरे कार्यों को अति शीघ्र शुरू करवाकर मगनपुरा पंचायत का विकास करने का प्रयास करेंगे |

 

इस दौरान उप सरपंच निर्मला कंवर शेखावत, वार्ड पंच मुकेश कुमावत,परमेश्वर सिंह, कमला देवी, रुकमणी देवी, मिथुन दायमा, पतासी देवी,भागचंद, विमला देवी,फूली देवी, प्रमोद कुमावत, सीताराम, पोकर बाजडोलिया,छीतर मल वर्मा, सागर ताखर,  नारायण शर्मा,मदन शर्मा, चैन पाल नाड़ा, हरी मूंड, श्रवण लाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments