कोरोना को हराना है तो "नो मास्क,नो एंट्री" - सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस से बचाव और जन चेतना के लिए संचालित जागरूकता अभियान के तहत 'नो मास्क- नो एंट्री,' कोरोना से अपना जीवन बचाएं, हर वक्त हर जगह अपनाएं थीम पर आधारित कैंपेन को आगे बढ़ाते हुए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी व छितरमल बबेरवाल ने नगर पालिका वार्ड नंबर 2 में वार्डवासियों व दुकानदारों को मास्क वितरित करने के साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।



पूर्व विधायक सैनी ने आमजन से अपील की है कि कोरोना रोकथाम की अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है। लिहाजा वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना ही एकमात्र उपाय है। अगर कोई व्यक्ति गलती करता है तो उसका नुकसान उसे खुद को होता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाए तो उसकी वजह से सैकड़ों लोगों को नुकसान हो सकता है। मास्क नहीं पहनना बहुत बड़ी गलती है हर व्यक्ति मास्क पहनना अपना फर्ज समझना होगा। तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। इस अभियान में कोरोना से बचाव के उपायों के तहत नो मास्क-नो एंट्री के संदेश से आमजन को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


इस मौके पर प्रभाती लाल तंवर, सूरजमल ठेकेदार, रतनी देवी, सीताराम तवर, अर्जुन लाल गिरना, अजय चतरमल, हरभजन सैनी, कृष्णा, शायर तंवर, संजय, रामलाल, विनोद, राजकुमार, घासीराम, कौशल तंवर, बंटी सैनी, मनीष सैनी अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments