चौमूं में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


विधायक रामलाल शर्मा ने किसानों को नए कृषि कानून के बारे में दी जानकारी


नए कृषि कानून किसानों के हित में - रामलाल शर्मा


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के वार्ड नंबर 34 में सेरावत फार्म हाउस पर आज किसान चौपाल का आयोजन हुआ। किसान चौपाल में विधायक रामलाल शर्मा ने आसपास के किसानों को नए कृषि कानूनों की जानकारी दी। विधायक रामलाल शर्मा किसानों के खेतों में पहुंचे, जहां सादगी के साथ खेतों में चारपाई पर बैठ कर किसानों के साथ वार्तालाप की। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के कन्फ्यूजन दूर किए गए।



विधायक ने बताया कि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए इस कानून के तहत स्वतंत्र है। किसान कहीं भी किसी भी एजेंसी को अपनी फसल को भेज सकता है। जिसमें किसी बिचौलियों का कोई लेन-देन नहीं होगा। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पारित कृषि कानून किसानों के हित में है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा इसका दुष्प्रचार किया जा रहा है। मंडी में खरीदी यथावत रखी गई है। केंद्र सरकार ने फसलों का एमएसपी तय कर दिया है। किसान चाहे मण्डी या बाहर कहीं भी ज्यादा दाम मिले वहां फसल बेच सकता है। नए कानून में फसल का भंडारण भी कर सकता है। किसान व व्यापारी अभी भण्डारण नहीं कर सकते थे। मगर अब किसानों को भी इसकी छूट मिल गई है।


किसान चौपाल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, नगर उपाध्यक्ष महेश सेरावत, प्रभात सेरावत, कालूराम यादव, फूलचन्द जाट, राजू , कानाराम,  लालचंद यादव, गोविन्द राम, रामेश्वर प्रसाद, शंकर लाल यादव, ग्यारसीलाल सेरावत, सांवरमल सैनी, धन्नाराम, महेंद्र कुमावत, रामावतार यादव, प्रभु दयाल, सुरेश यादव, ग्यारसी लाल सेरावत, श्रवण बराला, अमित मीणा, श्रीराम यादव, श्याम लाल यादव, महादेव प्रसाद, फूलचंद यादव, दिनेश सैनी, सुखाराम सेरावत, सूणीलाल सैनी, हनुमान सहाय, बंशीधर, नन्छूराम, रामकरण इन्दौरा, कजोड़मल, मोहनलाल, राजेश, अभिषेक सेरावत, फूली देवी, गोठी देवी, चावली देवी, गीता देवी, सुशीला देवी, हंसा देवी, संतोष देवी सहित आस पास के किसान उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments