विधायक रामलाल शर्मा मेरे "राजनैतिक गुरु" - अर्चना कुमावत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



आज नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत का कार्यकाल हुआ पूरा



अब चेयरमैन की जगह प्रशासक हुआ नियुक्त


अर्चना कुमावत ने अपने 5 साल के गिनाए कामकाज


पालिका चेयरमैन ने पालिका स्टाफ और शहर के लोगों का जताया आभार


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी के कारण राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव अक्टूूबर तक स्थगित कर दिए गए हैं। इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग इससे पहले प्रदेश की ग्राम पंचायतों, जिला परिषद, पंचायत समितियों के दूसरे चरण के चुनाव भी टाल चुका है। प्रदेश की स्थानीय निकायों का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कोरोना के कारण सरकार ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव टालने का आग्रह किया था। इस पर आयोग ने चुनाव स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। राजधानी जयपुर की चौमूं नगर पालिका के चेयरमैन का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है।



पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत को आज नगर पालिका प्रशासन ने मुंह मीठा करा कर विदाई दी। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी को लेकर पालिका प्रशासन ने बेहतरीन कामकाज किया है। हालांकि अभी भी शहर में पेयजल की समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। लेकिन शहर के वार्डो में सीसी सड़कें बनाने का कामकाज करवाया गया है। इसके लिए 26 करोड़ का बजट भी बोर्ड से पास किया गया था। यानी शहर के प्रत्येक वार्ड में  75 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क बनाई जा रही है। वही सफाई व्यवस्था को लेकर भी सुधार किया गया है। ऑटो टीपर, जेसीबी मशीन आदि की व्यवस्था की गई।



पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने विधायक रामलाल शर्मा को अपना राजनीतिक गुरु बताया है। इसके साथ ही उन्होंने नगरपालिका के स्टाफ और शहर के लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि मुझे 5 साल पर तक मेरे साथ मिलकर मेरा सहयोग किया जिससे शहर का विकास संभव हुआ ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments